अपडेटेड 27 May 2025 at 16:13 IST
लालू परिवार में आया नन्हा मेहमान तो तेज प्रताप का जागा प्यार, कहा- मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, छोटे भाई तेजस्वी को...
पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तेजस्वी यादव को दोबारा पिता बनने पर बधाई दी है।
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले लालू यादव का परिवार सुर्खियों में आ गया है। पार्टी और परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने चुप्पी साध रखी थी। मगर भतीजे के जन्म के बाद उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दोबारा पिता बनने पर बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है, मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
तेज प्रताप यादव की निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में आए लालू परिवार के घर इस वक्त खुशी का माहौल है। लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोबारा पिता बने हैं। उनकी पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। नन्हे मेहमान के आगमन पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल। इस खुशी में परिवार और पार्टी से निष्कासित तेज प्रताप भी शामिल हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने भाई को पिता बनने पर बधाई दी है।
तेज प्रताप ने तेजस्वी को दी बधाई
विवादों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को उनके दूसरे बच्चे के जन्म पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा है, श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।
इस वजह से सुर्खियों में तेज प्रताप
बता दें कि तेज प्रताप बीते दिन अचानक उस वक्त चर्चा में आ गए जब उनके फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में दावा किया गया कि वो अनुष्का यादव नाम की एक युवती के साथ बीते 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। इस ऐलान के बाद जमकर बवाल मचा। विवाद बढ़ता देख उन्होंने दावा किया है कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
लालू ने तेज प्रताप को पार्टी से किया निष्कासित
मगर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया। लालू ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए आरजेडी से निष्कासित कर दिया। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव सार्वजनिक मंचों से दूरी बनाए हुए हैं। वे अभी कहां हैं और किसके साथ हैं, इस बारे में किसी को आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं है। बेदखल होने के बाद पहली बार तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को पोस्ट किया और भाई तेजस्वी को बेटा होने पर बधाई दी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 16:13 IST