अपडेटेड 25 January 2026 at 16:13 IST
रोहिणी आचार्य के 'कठपुतली बने शहजादा' बयान का तेज प्रताप ने किया समर्थन, तेजस्वी को RJD की कमान मिलने पर क्या बोले भाई?
Bihar News: बिहार में नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जिस पर भाई तेज प्रताप की प्रतिक्रिया सामने आई है। तेज प्रताप ने रोहिणी के बयान का भी समर्थन किया है।
Tej Pratap Yadav news: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की कमान अब तेजस्वी यादव के हाथों में होगी। रविवार, 25 जनवरी को आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस पर रोहिणी आचार्य के बाद भाई तेज प्रताप यादव की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को अगर जिम्मेदारी मिली है तो उन्हें वो निभानी चाहिए।
रोहिणी ने जो कहा वो 100% सही- तेज प्रताप
जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी आचार्य के 'कठपुतली बना शहजादा' वाले बयान पर भी रिएक्शन दिया। रोहिणी के ट्वीट पर उन्होंने कहा, "उन्होंने जो ट्वीट किया है, वह बिल्कुल 100% सही है।" तेज प्रताप ने कहा कि अगर उन्होंने (लालू यादव) यह फैसला लिया है, तो उन्हें लगा होगा कि यह सही है। तो यह अच्छी बात है। हमारे लोग आगे बढ़ रहे हैं।
रोहिणी ने बिना नाम लिए साधा निशाना
इससे पहले तेजस्वी को RJD का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने पर रोहिणी आचार्य ने तंज भरी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिना नाम लिए भाई पर निशाना साधा। रोहिणी ने इसे 'कठपुतली बने शहजादा' की ताजपोशी बताया।
उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा है, "सियासत के शिखर- पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और "गिरोह-ए-घुसपैठ " को उनके हाथों की "कठपुतली बने शहजादा" की ताजपोशी मुबारक।"
वहीं पार्टी की बैठक ठीक पहले भी रोहिणी आचार्य ने बिना किसी का नाम लिए पार्टी के वर्तमान नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला था।
मीसा भारती ने जताई खुशी
दूसरी तरफ RJD सांसद मीसा भारती ने तेजस्वी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, “यह पार्टी और बिहार के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि अब RJD का एक कार्यकारी अध्यक्ष है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि सभी नेता इस ज़िम्मेदारी को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। सभी कार्यकर्ता भी इसमें सहयोग करेंगे।”
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 16:09 IST