अपडेटेड 8 November 2025 at 23:11 IST

बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव को मिली Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव को Y प्‍लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का बड़ा फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया है। इसके तहत अब सीआरपीएफ की एक सुरक्षा टीम तेज प्रताप यादव की सुरक्षा करेगी।

Follow :  
×

Share


तेज प्रताप .यादव (फाइल फोटो) | Image: Tej Pratap Yadav/X

बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव को Y प्‍लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करने का बड़ा फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया है। इसके तहत अब सीआरपीएफ की एक सुरक्षा टीम तेज प्रताप यादव की सुरक्षा करेगी। यह सुरक्षा कदम तेज प्रताप यादव की राजनीतिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि उन्हें परिवार और पार्टी से अलग करने के बाद उन्होंने 'जनशक्ति जनता दल' नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। इस सुरक्षा व्यवस्था का लक्ष्य उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को सुनिश्चित करना बताया गया है। 

‘कब, कहां हमला हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता…’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज प्रताप यादव की सुरक्षा को लेकर सिक्योरिटी एजेंसियों द्वारा एक रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला लिया है। खुद तेज प्रताप यादव ने भी बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा था कि कब-कहां हमला हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने केंद्र से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की थी। केंद्र ने उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है, अब तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में चौबीस घंटे 11 कमांडो तैनात रहेंगे। गौरतलब है कि तेज प्रताप जिस महुआ सीट से अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं, वहां पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है, ऐसे में चुनाव नतीजों वाले दिन (14 नवंबर) को ही उनकी किस्मत का फैसला होगा।

कैसी होती है Y Plus कैटेगरी की सुरक्षा?

देश की नामी हस्तियों को केंद्र द्वारा वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इस सिक्योरिटी शील्ड की जिम्मेदारी सीआरपीएफ जवानों के हाथ में होती है। जिसे वाई प्लस सुरक्षा मिलती है, उसके आस-पास 11 कमांडो का घेरा रहता है, साथ ही पुलिस के 5 स्टैटिक जवान भी वीआईपी सुरक्षा बेड़े में शामिल रहते हैं। ये पांचों जवान वीआईपी के घर और आसपास तैनात रहते हैं। इसके अलावा 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा प्रदान करते हैं।

इसे भी पढ़ें- Bihar Election: पिछली बार क्या था एग्जिट पोल का इशारा, तब बन रही थी महागठबंधन की सरकार फिर... याद कर लीजिए साल 2020 का रिजल्ट

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 22:39 IST