अपडेटेड 26 May 2025 at 17:21 IST
'मेरा चरित्र हनन किया गया, ये सब मिले हुए हैं', तेज प्रताप की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू परिवार पर लगाए कई गंभीर आरोप
तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्तों के बारे में पता चलने के बाद अब तेज प्रताप यादव की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय का गुस्सा फूट पड़ा है। ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर सवाल उठाए हैं कि आखिर मेरे साथ हुए अन्याय पर ये सब चुप क्यों थे?
Aishwarya Rai Big Alligation on Lalu Family: बिहार की राजनीति में तेजप्रताप यादव, उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय और अनुष्का को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब ऐश्वर्या राय ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह पूरा विवाद एक पूर्व नियोजित ‘ड्रामा’ था, जिसका मकसद तेजप्रताप यादव को बचाना और सारी गलती मुझ पर थोपना था। ऐश्वर्या ने सवाल उठाया कि जब उनके साथ अन्याय हो रहा था, तब लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव क्यों चुप रहे? उनका कहना है कि इस मामले में उनका चरित्र हनन किया गया, और उन्हें जान-बूझकर बदनाम किया गया। इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल और तेज़ हो गई है। अब देखना होगा कि लालू परिवार की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।
तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्तों के बारे में पता चलने के बाद अब तेज प्रताप यादव की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय का गुस्सा फूट पड़ा है। ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर सवाल उठाए हैं कि आखिर मेरे साथ हुए अन्याय पर ये सब चुप क्यों थे? ऐश्वर्या का दावा है कि यह सब एक ‘ड्रामा’ था ताकि तेजप्रताप को बचाया जा सके और सारी गलती लड़की पर थोप दी जाए। उनका आरोप है कि इस पूरे मामले में उन्हें जान-बूझकर बदनाम किया गया और उनका चरित्र हनन किया गया।
लालू परिवार पर फूटा ऐश्वर्या का गुस्सा
जब रिपब्लिक भारत ने तेज प्रताप यादव की पहली पत्नी ऐश्वर्या राय से तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्तों के बारे में पूछा गया तो एश्वर्या ने बताया, 'हमको कोई जानकारी नहीं थी लेकिन मीडिया से और आप लोगों से इस बात की जानकारी मिली है। लेकिन ऐसा सिनारियो बनाने के बाद हमको ऐसा लग रहा है उनको जरूर पता रहा होगा लालू जी, राबड़ी देवी जी और तेजस्वी जी को कि ऐसा तेज प्रताप यादव के साथ है। इसीलिए इन लोगों ने हमें हमेशा मारपीट करके अपने बेटे को सही साबित करने के लिए मुझे दबाया गया है। इनके परिवार को इस बात की भी कोई दिक्कत नहीं है कि तेज प्रताप ने एक शादी की है दूसरी शादी की या तीसरी शादी की है बस इन्हें चिंता इस बात की है कि ये भेद बिहार चुनाव से कुछ समय पहले खुल गया है। ये परिवार ये तो दिखाना चाहता है कि हम सामाजिक न्याय के लिए लड़ते हैं लेकिन जब मेरे साथ अन्याय हो रहा था तब इनकी सोच कहां चली गई थी?'
ये लोग सब दिखावा कर रहे हैं कोई अलग नहीं गया है
रिपब्लिक से अपना गुस्सा निकालते हुए ऐश्वर्या यादव ने आगे कहा, 'अभी भी कोई अलग-वलग कोई नहीं हुए हैं। ट्विटर पर चार लाइन लिख देने से कोई अपने बेटे को परिवार से अलग कर देता है क्या? कल राबड़ी देवी जी गई होंगी उसका आंसू पोछी होंगी उसके पास और कहा होगा कि तुम इस समय शांत हो जाओ हम सब संभाल लेंगे। तेजस्वी यादव जी इनको पीठ पीछे... सब कोई मिला हुआ है। मेरा खाना बंद करवा दिया था और भी कई जुल्म किए थे जो मैं आगे कभी बताउंगी। अभी तो मैं मेंटली इतनी टूट चुकी हूं कि मैं क्या ही कहूं। मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं इस समय मैं एक अच्छे परिवार से आती हूं और हम रोज कोर्ट जाते हैं और हमारे साथ कोर्ट में ये बोला जाता है कि इसकी गलती... मेरी लाइफ को जोक बना दिया है।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 17:21 IST