अपडेटेड 20 November 2025 at 10:24 IST
Bihar: 'हम अपने काम की बदौलत 20 साल से सत्ता में, नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक', JDU नेता नीरज कुमार ने दी बधाई; किसने क्या कहा?
Bihar Government Formation: कल यानी 20 नवम्बर को नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सर्वसम्मति से विधायक दल के नेता चुने जाने पर जेडीयू लेकेर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने जमकर तारीफ की है। नीतीश कुमार को 'सुशासन के प्रतीक' भी बताया है।
Bihar Government Formation: 19 नवम्बर यानी आज बिहार की राजधानी पटना में NDA की बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद के लिए चुन लिया गया है। मुख्यमंत्री पर के रूप में चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनने का दावा पेश कर दिया है। 20 नवम्बर को गांधी मैदान में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। वो 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पर के लिए चुने जाने पर तमाम नेताओं ने उन्होंने बधाई दी है। इस मौके पर जेडीयू विधायक नीरज कुमार लेकर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भी नीतीश कुमार के कसीदे पढ़े हैं। एक पोस्ट में नीरज ने नीतीश कुमार को 'सुशासन के प्रतीक' बताया है, तो शाहनवाज हुसैन कहा कि ‘बिहार का सौभाग्य है कि बिहार के पास सबसे अनुभव मुख्यमंत्री है।’
'सुशासन के प्रतीक'- नीरज कुमार
नीतीश कुमार के एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर नीरज कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'यह निर्णय दर्शाता है कि नीतीश कुमार ही बिहार का भरोसा, स्थिरता की नींव और सुशासन के प्रतीक हैं। वो सुशासन के प्रतीक बने हुए हैं और राज्य में लोगों का उन पर पूरा भरोसा है।' जेडीयू विधायक नीरज ने ANI से बात करते हुए कहा कि ‘हम अपने काम की बदौलत लगातार 20 साल से सत्ता में हैं।’
सबसे अनुभव वाले मुख्यमंत्री-शाहनवाज हुसैन
ANI से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘10वीं बार नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। बिहार का सौभाग्य है कि बिहार के पास सबसे अनुभव वाले मुख्यमंत्री बिहार के पास है। ये सरकार बिहार की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।’
टूलकिट के षड्यंत्र की तरह बदनाम कर रहे हैं- तरुण चुघ
नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने नीतीश कुमार को बधाई देते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘राहुल गांधी सहित INDI गठबंधन भारत के चुनाव सिस्टम, भारत की संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं। एक टूलकिट के षड्यंत्र की तरह बदनाम कर रहे हैं।’
शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री होंगे शामिल-राजीव प्रताप रूडी
20 नवम्बर यानी कल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का शपथ लेंगे। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ‘शपथ ग्रहण में समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह औरभाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी शामिल होंगे।’ इसके अलावा, एनडीए शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल भी सकते हैं। इससे पहले, नीतीश कुमार को पटना स्थित उनके आवास पर हुई जदयू विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया। वहीं, बीजेपी ने सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना और उप नेता के रूप में विजय सिन्हा के नाम मुहर लग चुका है।
202 सीटों के साथ NDA सबसे बड़ा गठबंधन
एनडीए ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। NDA ने चुनाव में 243 में से 202 सीटें जीती थीं, जबकि महागठबंधन केवल 35 सीटें ही हासिल कर सका। यह दूसरी बार है जब एनडीए ने राज्य चुनावों में 200 सीटों का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 2010 में 206 सीटें जीती थी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 November 2025 at 21:09 IST