अपडेटेड 21 February 2025 at 13:30 IST

बिहार के सासाराम से बड़ी खबर, मैट्रिक परीक्षा के दौरान विवाद में दो छात्रों की गोली मारी गई, एक की मौत

Bihar News: सासाराम में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदला। बाद में गोलियां चलने लगीं, जिसमें एक छात्र मर गया है।

Follow :  
×

Share


सासाराम में छात्र की हत्या की गई. | Image: R Bharat

Sasaram Student Death: बिहार के सासाराम में छात्र की हत्या के बाद भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है और सड़क पर आगजनी करने की जानकारी है। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के चलते कोलकाता-बनारस नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग चुका है।

बताया जा रहा है कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान विवाद में दो छात्रों की गोली मारी गई, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षाएं चालू हैं, जो 25 फरवरी तक चलेंगी। मैट्रिक परीक्षा के दौरान ही सासाराम में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदला। बाद में गोलियां चलने लगीं, जिसमें एक छात्र मर गया है।

नकल कराने से मना करने पर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, सासाराम में धौडाढ थाना क्षेत्र के एक स्कूल में छात्र परीक्षा दे रहे थे। एक छात्र ने इस दौरान कथित रूप से नकल कराने के लिए कहा था, लेकिन जब दूसरे छात्र ने इनकार किया तो इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। परीक्षा के बाद नकल की कोशिश करने वाले छात्र ने कथित तौर पर अपने साथियों को वहां बुला लिया और दूसरे छात्र को धमकी दी। बाद में जब छात्र अपने एक और साथी के साथ घर लौट रहा था, तभी नेशनल हाईवे-19 पर कुछ युवकों ने ऑटो रुकवा कर गोली मार दी।

घायलों छात्रों की पहचान अमित और संजीत के रूप में की गई। हमले के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इनमें से अमित की मौत हो गई। संजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को हुई और उसके बाद कार्रवाई शुरू की गई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि अमित की हत्या के बाद उनके परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हैं, जिन्होंने शुक्रवार को नेशनल हाईवे जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट, हुई थी 121 लोगों की मौत

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 11:22 IST