अपडेटेड 22 August 2024 at 16:14 IST
'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था...धोखा खा गया', श्याम रजक ने लालू यादव को दिया बड़ा झटका, छोड़ी RJD
Shyam Rajak resigns: बिहार में लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से श्याम रजक ने इस्तीफा दे दिया है।
RJD Leader Shyam Rajak resigns: बिहार में लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से श्याम रजक ने इस्तीफा दे दिया है। श्याम रजक को लालू का करीबी बताया जाता है, लेकिन अभी उन्होंने राजद के राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ने के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
बिहार में मंत्री रह चुके श्याम रजक ने गुरुवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेटर लिखा, जिसमें अपने इस्तीफे की घोषणा की। रजक ने शायराना अंदाज में लालू पर कटाक्ष भी किया। अपने लेटर में उन्होंने लिखा- 'मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।'
श्याम रजक ने बयां किया अपना दर्द
उन्होंने कहा, 'मैंने जेपी आंदोलन से शुरुआत की और चंद्रशेखर जी के साथ राजनीति की शुरुआत की, इसलिए मुझे स्वाभिमान, सम्मान और काम के विजन के अलावा कुछ नहीं आता। जिन मूल्यों को लेकर हमने राजद का निर्माण किया, वो कहीं पीछे छूट गए हैं।'
जदयू में शामिल होने की चर्चाओं पर दिया जवाब
जदयू में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा, 'मैंने अभी इस बारे में नहीं सोचा है। मैं राजनीतिक मान्यताओं के साथ राजनीति करता हूं, जिस पार्टी में हूं, उसके प्रति ईमानदार रहता हूं। मैंने राजद से इस्तीफा दे दिया है, अब मेरे लिए दरवाजे खुले हैं, मैं सभी से बात कर सकता हूं। मेरे पास दो ही विकल्प हैं, या तो मैं संन्यास ले लूं या फिर फुलवारी की जनता के अधूरे काम पूरे करूं और दलितों और युवाओं की लड़ाई जारी रखूं, अगर मैं उनके दो आंसू भी पोंछ पाया तो अपना जीवन सफल मानूंगा।' चर्चाएं हैं कि राजद छोड़ने के बाद रजक अब नीतीश कुमार की पार्टी में जा सकते हैं। अपने बयान में उन्होंने जदयू में जाने की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 22 August 2024 at 15:21 IST