अपडेटेड 6 May 2025 at 06:58 IST

बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौत

घटना से सामने आई तस्वीरों में देखने हादसे की भयावहता देखने को मिल रही है। दुर्घटना का शिकार हुई SUV का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Follow :  
×

Share


Katihar accident news | Image: Republic

Bihar Katiyar Road Accident news: बिहार के कटिहार में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए, जिनका इलाज जारी है।

हादसा उस वक्त हुआ जब लोग एक शादी के फंक्शन में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार आठ लोग मौके पर ही मारे गए।

कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा? 

हादसा सोमवार और मंगलवार (5-6 मई) की दरम्यानी रात को समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो सवार लोग शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान वह दर्दनाक हादसे की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां राहत और बचाव कार्य चलाते हुए पीड़ितों को बाहर निकाला गया और नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो घायलों का इलाज चल रहा है।

घटना से सामने आई तस्वीरों में देखने हादसे की भयावहता देखने को मिल रही है। दुर्घटना का शिकार हुई SUV का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

हादसे को लेकर एसपी ने क्या बताया? 

कटिहार के SP वैभव शर्मा ने इस दुर्घटना को लेकर बताया कि समेली प्रखंड कार्यालय के पास NH-31 पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर और SUV की टक्कर हुई। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई भी जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार सभी मृतक सुपौल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सीतामढ़ी में मारे गए थे तीन लोग

इससे पहले रविवार (4 मई) बिहार के सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ था। यहां भी स्कॉर्पियो की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। हादसे में 4 लोग घायल भी हुए। बताया गया कि यह सभी शादी समारोह से ही लौट रहे थे। 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: पनवेल से 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने बांग्लादेशी पासपोर्ट से साथ आधार, पैन और वोटर आईडी जब्त की



 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 06:58 IST