अपडेटेड 16 November 2025 at 12:37 IST

'जलील किया, गालियां दी फिर भी आत्मसम्मान का समर्पण नहीं किया...', रोहिणी आचार्य का नया पोस्ट, बोलीं- किसी घर में मुझ जैसी बेटी पैदा ना हो

रोहिणी आचार्य ने आज एक नया पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जलील किया गया, गंदी गालियां दी गईं और मारने के लिए चप्पल उठाया गया।

Follow :  
×

Share


रोहिणी आचार्य | Image: ANI/X

Rohini Acharya: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने के ऐलान के बाद नया पोस्ट सामने आया है। इसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जलील किया गया और मारने के लिए चप्पल तक उठा लिया गया। 

रोहिणी ने आज, 16 नवंबर को X पर सिलसिलेवार तरीके से दो पोस्ट किए जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरन अपने रोते माता पिता को छोड़कर जाना पड़ा। उन्हें अनाथ बना दिया गया। उनके इस पोस्ट ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। 

'गालियां दी और मारने के लिए चप्पल…'

रोहिणी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया। लेकिन मैंने  अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया। सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी।'

रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़ आई- रोहिणी

उन्होंने भावुक होकर आगे लिखा, 'कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप, बहनों को छोड़ आई, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो।'

‘पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी…’

उन्होंने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, ‘कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब गंदी किडनी लगवाई... सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।’

मुझसे बड़ा गुनाह हो गया- रोहिणी 

रोहिणी ने लिखा, ‘सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें। मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली। अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया। आप सब मेरे जैसी गलती कभी ना करे, किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।’
 

राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान

जान लें कि रोहिणी ने कल ही (15 नवंबर) राजनीति से किनारा करने और अपने परिवार से दूरी बनाने का फैसला घोषित कर दिया। उन्होंने दावा किया कि संजय यादव और रमीज नेमत खान के दबाव के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वह ‘सारा दोष खुद पर ले रही हैं।’

रोहिणी से पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को एक महिला को लेकर उठे विवाद के बाद पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया था। जिसके बाद तेज प्रताप ने इस कार्रवाई के लिए तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया था। 

यह भी पढ़ें: कौन हैं संजय यादव और रमीज जिनकी वजह से लालू परिवार में मची कलह? बेटी रोहिणी ने चप्पल से मारने का आरोप लगा तोड़ लिया अपनों से रिश्‍ता



 

 


 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 November 2025 at 11:50 IST