अपडेटेड 26 April 2025 at 14:24 IST

'जनता सब याद रखेगी...', RJD ने पोस्टर लगाकर PM मोदी-CM नीतीश पर साधा निशाना, विधानसभा चुनाव से पहले 'पहलगाम' पर भी सियासत

PM मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद ने पटना में पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर के जरिए पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है।

Follow :  
×

Share


Bihar Poster War | Image: ANI

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले पहलगाम आतंकी हमले पर भी सियासत शुरू हो गई। राजधानी पटना में RJD दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। राजद ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर सवाल उठाया है। अब इस पोस्टर को लेकर बिहारी के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।


मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर गोली मारी थी।  इस आतंकी हमले के बाद से पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है और पाकिस्तान से बदले की मांग उठ रही है। इस आतंकी हमले के ठीक दो दिन बाद पीएम मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आए थे, उन्होंने मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित किया था। अब RJD पोस्टर के जरिए उनके दौरे को लेकर सवाल उठाया है।

RJD ने पोस्टर लगाकर PM मोदी पर साधा निशाना

पोस्ट में स्लोगन के रूप में लिखा गया है। एक तरफ देश मातम मना रहा है, दूसरी तरफ रैली जनता सब याद रखेगी। साथी पोस्ट में कभी लिखा गया है, कि आतंकवादियों को जवाब दे सकता। आपके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है। तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किस तरह से खुश नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन के तरफ से चल निकल गई है।

पोस्टर में क्या लिखा है?

हालांकि इस आतंकी हमले के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में जिला में जनसभा को संबोधित किए गए। राजद नेत्री और पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर से यह पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में स्लोगन लिखा है,  एक तरफ देश मातम मना रहा है, दूसरी तरफ रैली जनता सब याद रखेगी। वहीं, पोस्टर में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की साथ की फोटो भी लगाई गई है और फोटो के नीचे लिखा है, आतंकवादियों को जवाब दिजिए, जनता आपके साथ है।

विधानसभा चुनाव से पहले 'पहलगाम' पर भी सियासत

वहीं, पोस्टर में एक और तस्वीर हैं जिसमें महागठबंधन के नेता पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकालते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में यह बताने की कोशिश की गई है कि महागठबंधन के लोग सरकार का साथ देने को तैयार है। लेकिन सरकार सिर्फ चुनावी मूड में ही हर वक्त दिख रही है या पोस्टर पटना राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के अलावा 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास के साथ पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाया गया है।
 

यह भी पढ़ें: खून पीने वालों को अब पानी के लिए तड़पा कर मारेंगे..., नायला कादरी के बयान पर समर्थन देकर निशिकांत दुबे ने किस पर बोला हमला

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 26 April 2025 at 14:24 IST