अपडेटेड 5 March 2025 at 15:08 IST
Bihar: नीतीश और तेजस्वी के बीच तीखी नोकझोंक में राबड़ी की एंट्री, कहा- उनके आने पर ही बिहार बना, मोदी के आने के बाद...
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। नीतीश के विधानसभा में दिए बयान पर राबड़ी देवी ने कहा, सबको तो वहीं बनाए हैं।
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद नीतीश विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए। इस बीच सदन में RJD सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश और तेजस्वी में जुबानी जंग शुरू हो गई। अब पूरे विवाद पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी की प्रतिक्रया आई है।
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने राजद विधायकों के साथ बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करत हुए रसोईया समेत आशा बहनों की मानदेय बढ़ाने की मांग की। इस बीच पत्रकारों ने राबड़ी देवी से सवाल किया कि नीतीश कुमार ने कल सदन में कहा कि लालू जी को भी मैंने बनाया था। इसके जवाब में राबड़ी देवी नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों पर निशाना साधा।
नीतीश कुमार ने ही सबको बनाया है-राबड़ी देवी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राबड़ी देवी ने कहा, नीतीश कुमार ने सबको बनाया है, वे जब से आए हैं तब से देश बना है, बिहार बना है और जब से प्रधानमंत्री आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है। सबको इन्होंने ही बनाया है।
नीतीश ने लालू को लेकर क्या कहा था?
बता दें कि मंगलवार को नीतीश कुमार ने विधानसभा में भारी शोर के बीच नीतीश ने तेजस्वी और तेजप्रताप की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन बच्चों को क्या पता है, पहले का बिहार कैसा था। इन बच्चों का जन्म भी नहीं हुआ था। सदन में आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव के साथ बहस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में क्या था? तुम्हारे (तेजस्वी यादव) पिता को मैंने ही बनाया है। तुम्हारी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उन्हीं को बनाया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 March 2025 at 15:08 IST