अपडेटेड 28 November 2025 at 09:56 IST
Rabri Devi Bungalow Dispute: राबड़ी देवी को अलॉट हुआ नया घर, फिर क्यों नहीं खाली कर रहीं 10 सर्कुलर रोड वाला सरकारी आवास?
बिहार भवन निर्माण विभाग ने बीते दिनों यह सूचना जारी की कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना में स्थित 10 सर्कुलर आवास खाली करना होगा। मगर राबड़ी देवी यह आवास खाली नहीं कर रही हैं।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना में 10 सर्कुलर रोड पर स्थित आवास को लेकर चल रहा विवाद उलझता ही जा रहा है। भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को आवास खाली करना का निर्देश दिया है, मगर उनकी पार्टी की ओर से साफ कर दिया है कि पूर्व सीएम बंगला खाली नहीं करेंगी। अब इसे लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है। जानते हैं कि आखिरकार राबड़ी देवी ये आवास क्यों नहीं खाली कर रही हैं...
बिहार भवन निर्माण विभाग ने बीते दिनों यह सूचना जारी की कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पटना में स्थित 10 सर्कुलर आवास खाली करना होगा। अब उन्हें 39 हार्डिंग रोड पर नया बंगला दिया गया है, जिसे स्थायी रूप से नेता विपक्ष के लिए अलॉट कर दिया गया है। इसके बाद भी राबड़ी देवी और उनका परिवार पुराना बंगला छोड़ने को तैयार नहीं है। RJD ने साफ-साफ शब्दों में कह दिया है कि लालू परिवार 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला नहीं छोड़गा।
RJD ने बंगाला विवाद पर दी ये प्रतिक्रिया
इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा,'भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा जी समझदार इंसान हैं, लेकिन यह फैसला साफ बता रहा है कि 1, अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) पर बीजेपी का दबाव बहुत बढ़ गया है।' दरअसल, भवन निर्माण विभाग का प्रभार जेडीयू के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास है। RJD इसे सियासी बदले की कार्रवाई बता रहा है, वहीं. सरकार का कहना है कि यह महज नियमित आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा है।
राबड़ी देवी क्यों खाली नहीं कर रही आवास?
बता दें कि यह बंगला लंबे समय से राजद का कैंप ऑफिस भी रहा है और इसकी लोकेशन बेहद अहम है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री निवास (1, अणे मार्ग) और राजभवन के ठीक बगल में स्थित है। राबड़ी देवी को जो नया बंगला 39 हार्डिंग रोड में अलॉट हुआ है वो पुराने बंगले की तुलना में छोटा भी है। अब देखना यह है कि राबड़ी देवी पुराना बंगला कब तक खाली करती हैं और इस मुद्दे पर बिहार की सियासत में कितना तूफान उठता है।
राबड़ी देवी के नाम पर आवंटित आवास के अलावा लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को भी अपना सरकारी आवास खाली करना होगा। हसनपुर से विधायक होने के नाते 26 M स्ट्रैंड रोड आवास मिला था, लेकिन इस चुनाव में उन्हें महुआ विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। क्योंकि अब तेजप्रताप विधायक नहीं है, उन्हें सरकारी आवास को छोड़ना होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 09:43 IST