अपडेटेड 6 January 2025 at 19:52 IST
BIG BREAKING: प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा अपडेट, बेऊर जेल से अचानक आए बाहर, कोर्ट से बिना शर्त मिली जमानत
आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। अब कोर्ट से उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई है।
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी थी, लेकिन उन्होंने शर्तों पर जमानत लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद प्रशांत किशोर को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। अब कोर्ट से उन्हें बिना शर्त के जमानत मिल गई है।
प्रशांत किशोर, बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। पुलिस प्रशांत किशोर को जेल से निकलकर थाने ले गई थी और फिर उन्हें कागजी कार्रवाई कर थाने से छोड़ दिया गया। BPSC द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित की गई परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के विरोध में किशोर ने दो जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था और अनशन के पांचवें दिन उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सशर्त जमानत का किया था विरोध
कोर्ट में पेशी के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा था कि 'रुकना नहीं है। रुक जाएंगे तो सरकार और प्रशासन का मन बढ़ जाएगा।' कोर्ट से जमानत मिलने पर उन्होंने कहा था कि 'कोर्ट से मुझे बेल मिली है, लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा। मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है।'
परीक्षा को रद्द करने की मांग
अपको बतादें कि पटना गांधी में अभ्यर्थी, BPSC द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित की गई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में किशोर ने दो जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था। हालांकि, BPSC ने 13 दिसंबर की परीक्षा में शामिल हुए कुछ छात्रों के एक समूह को फिर से परीक्षा देने का आदेश दिया था। शनिवार को यहां 22 केंद्रों पर पुन:परीक्षा आयोजित की गई।
पटना में 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा हुई। कुल 12,012 अभ्यर्थियों में से 8,111 ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिये थे। हालांकि, शनिवार को पुन:परीक्षा में 5,943 छात्र ही शामिल हुए। BPSC ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि पुन:परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई और किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 January 2025 at 19:30 IST