अपडेटेड 24 April 2025 at 15:11 IST
'22 तारीख को जिन परिवारजनों ने अपनों को खोया है...', पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार आई पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली पर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर मधुबनी पहुंचे। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सब से एक प्रार्थना करना चाहता हूं। आप जहां हैं वहीं बैठे रहकर 22 तारीख को जिस परिवारजनों ने अपनों को खोया है उनको श्रद्धांजलि देने के लिए अपने स्थान पर बैठ कर मौन रखकर अपने अपने आराध्य देव का ध्यान कर उनको श्रद्धांजलि देंगे।
बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन से पहले पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा। पीएम मोदी ने कहा, इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था। आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है।
अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेंगे-PM मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।
आतंक पर सबसे बड़ा प्रहार की तैयारी
मधुबनी में जनसभा में दहाड़ मारते हुए पीएम मोदी ने कहा आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजकर मिट्टी में मिला देगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकी दुनिया के जिस भी कोने भी छिपे हो हम उन्हें चुनकर मारेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है। मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है। मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने ये बातें अंग्रेजी में कही ताकि दुनिया भर में ये संदेश जाए कि भारत आतंक पर बड़ा प्रहार करने जा रहा है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 12:45 IST