अपडेटेड 31 March 2025 at 10:05 IST
नीतीश कुमार मंच पर क्या हरकत कर गए? मौजूद थे अमित शाह, महिला को CM ने अपनी तरफ खींचा... वीडियो शेयर कर RJD ने हमला बोला
राजद ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैसे एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से अपनी तरफ खींच रहे हैं और गृहमंत्री अमित शाह टुकुर-टुकुर देख रहे हैं।
Bihar News: बिहार में चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनता दल के निशाने पर नीतीश कुमार हैं। तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता बिहार में नीतीश कुमार पर पैनी नजर रख रहे हैं और उनकी हल्की सी गलती को पकड़कर ढिंढोरा पूरे में पीटा जा रहा है। तेजस्वी यादव और उनका परिवार नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी बार-बार टिप्पणी करता है। इसी क्रम में राजद ने नीतीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया है और आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री ने एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से अपनी तरफ खींचा है।
पिछले दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर गए। उन्होंने बिहार को कई सौगातें दीं। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान महिला लाभार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। राजद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नीतीश कुमार ने महिला का पहले हाथ पकड़ते हैं और फिर उसके कंधे पर हाथ रखकर अपनी तरफ खींचते हैं। इस दौरान अमित शाह को भी हाथ आगे बढ़ाकर नीतीश कुमार को रोकते देखा गया। पीछे खड़े उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी नीतीश को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
नीतीश कुमार पर राजद ने तंज कसा
वीडियो शेयर करने के साथ राजद ने आरोप लगाए हैं कि 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैसे एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से अपनी तरफ खींच रहे हैं और गृहमंत्री अमित शाह टुकुर-टुकुर देख रहे हैं। लाचार मुख्यमंत्री और बीमार बीजेपी की जुगलबंदी बिहार को शर्मसार कर रही है।' तंज करते हुए राजद ने पोस्ट में आगे लिखा- '2005 से पहले कोई मुख्यमंत्री ऐसे करता था जी, उ तो हम आए तब ना इ सब हुआ?'
पहले नीतीश के हाथ जोड़ने पर उठाए थे सवाल
इसी तरह 28 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार का एक तथाकथित वीडियो शेयर किया था। इसमें नीतीश कुमार हाथ जोड़ रहे थे और लोगों का अभिनंदन स्वीकार कर रहे थे। तथाकथित वीडियो में बगल में बैठे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उस समय नीतीश कुमार को रोकने की कोशिश करते दिखे थे। इसको लेकर राजद ने हमला बोलते हुए कहा था- 'हाथ जोड़े-जोड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूल गए कि अब हाथ हटाने है। उपमुख्यमंत्री में जांघ पर हाथ से छुआ तो हाथ हटा।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 10:05 IST