अपडेटेड 28 January 2024 at 14:58 IST
नीतीश ने तो दे दिया इस्तीफा, क्या तेजस्वी के पास है मौका? समझें बिहार के CM बनने का पूरा समीकरण
Nitish Kumar Resigns: बिहार में एक बार फिर सरकार बदलने वाली है। डेढ़ साल पहले महागठबंधन का दामन थामने वाले नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया है।
Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर सरकार बदलने वाली है। डेढ़ साल पहले महागठबंधन का दामन थामने वाले नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया है। रविवार को उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पुराने साथी यानि NDA के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे। अब सवाल ये उठता है कि नीतीश के इस्तीफे के बाद RJD के मुखिया तेजस्वी यादव क्या करेंगे? क्या उनके पास उतने विधायक हैं जिससे वो नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनने से रोक पाएंगे? आइए जानते हैं।
बता दें कि Nitish Kumar ने भले ही सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इसके साथ ही लगभग ये फिक्स है कि वो ही NDA के साथ मिलकर 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे। विधानसभा सीटों की बात करें तो टोटल 243 सीटों में आरजेडी के पास भले ही सबसे ज्यादा 79 सीट हैं, लेकिन बात जब ओवरऑल की आती है तो वो काफी पीछे हैं।
बिहार में किसके पास कितनी सीटें?
आरजेडी- 79
बीजेपी- 78
जेडीयू- 45
कांग्रेस- 19
लेफ्ट-16
हम- 4
इस बीच ऐसी भी खबरे सामने आई है कि तेजस्वी यादव और महागठबंधन के तमाम नेता 'हम' पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी पर डोरे डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मांझी हैं कि मान नहीं रहे। उन्होंने साफ कर दिया है कि जहां पीएम मोदी रहेंगे वहां हम रहेंगे।
इस्तीफे के बाद क्या बोले नीतीश?
रविवार को राज्यपाल को इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि .यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था...मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 January 2024 at 12:58 IST