अपडेटेड 28 January 2024 at 11:17 IST

'किस्मत की बातें तो...' बिहार में चढ़ा सियासी पारा तो VIRAL हुआ नीतीश-लालू का 'ओ बेटा जी' VIDEO

Bihar Politics: राजनीति में भी किस्मत की हवा कभी नरम और कभी गरम होते रहती है। बिहार में सियासी हलचल के बीच नीतीश-लालू का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


nitish kumar and lalu yadav | Image: pti

Bihar Politics Funny Memes: बिहार की राजनीति में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 'पलटू राम' से मशहूर नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदलने के लिए तैयार हैं। रविवार, 28 जनवरी को वो बीजेपी से नाता जोड़कर महागठबंधन को बड़ा झटका देने वाले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स भी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें लालू-नीतीश का 'ओ बेटा जी...ओ बाबू जी' वाला वीडियो धमाल मचा रहा है।

कहते हैं राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता है, यहां बस परिस्थितियों के हिसाब से और आगामी चुनाव में फायदे को देखकर फैसला किया जाता है। कल तक नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद करने की बात कर रही बीजेपी अब उनके लिए दरवाजा खुले होने की बात बोल रहे हैं। इन सब के बीच सबसे बड़ा झटका लालू यादव और उनके लाल तेजस्वी यादव को लगने वाला है।

किस्मत की हवा कभी नरम...कभी गरम

राजनीति में भी किस्मत की हवा कभी नरम और कभी गरम होते रहती है। जब 2022 में नीतीश कुमार NDA का साथ छोड़कर RJD के पास गए थे तब सोशल मीडिया पर फिल्म 'लूडो' का एक गाना नीतीश और लालू के चेहरे पर चिपकाकर खूब वायरल हुआ था। इस गाने के बोल थे- अरे ओ बेटा जी...ओ बाबू जी, किस्मत की हवा कभी नरम, कभी गरम। अब दो साल बाद एक बार फिर इस रील ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर मजे ले रहे हैं।

शाम 4 से 5 के बीच शपथ ले सकते हैं नीतीश

बिहार की राजनीति से जुड़ी बड़ी अपडेट ये है कि सुबह 10 बजे JDU विधायकों के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार कुछ देर में राजभवन पहुंचने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार वो दोपहर 12 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। इस बीच ये भी खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 बजे तक दिल्ली से पटना पहुंचने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar Resigns: बिहार में फिर बदली सरकार, CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 11:17 IST