अपडेटेड 12 February 2024 at 09:25 IST
Bihar: 'नीतीश कुमार बस कुछ घंटे के मेहमान', फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेता का बड़ा बयान
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 'नीतीश कुमार अब सिर्फ कुछ घंटे के मेहमान हैं यानि कुछ देर बाद वो मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे।
Bihar News: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'नीतीश कुमार अब सिर्फ कुछ घंटे के मेहमान हैं यानि कुछ देर बाद वो मुख्यमंत्री नहीं रह पाएंगे। RJD नेता ने कहा कि हम होंगे कामयाब हमें पूरा है विश्वास, चाहे जितना भी सरकारी तंत्र इस्तेमाल कर लें दिल्ली से लेकर बिहार तक लेकिन लोकतंत्र ही जीतेगा।
फ्लोर टेस्ट से पहले मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं... कुछ ही घंटों में सब पता चल जाएगा, लोकतंत्र की जीत होगी। सभी विधायकों ने बिहार और उसके भविष्य को बचाने का संकल्प लिया है और इसके लिए मौजूदा सरकार को सत्ता से हटाना होगा।
बिहार में 28 जनवरी (नीतीश के इस्तीफे और फिर शपथ) से लेकर 11 फरवरी तक क्या-क्या हुआ?
28 जनवरी सुबह 11 बजे नीतीश ने सौंपा राज्यपाल को इस्तीफा
28 जनवरी सम4थन पत्र भी दिया, नीतीश के साथ दिखे सम्राट, विजय सिंहा और मांझी
28 जनवरी तेजस्वी ने कहा खेला बाकी है
29 जनवरी लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने 10 घंटे की पूछताछ
30 जनवरी नौकरी के बदले जमीन में ईडी ने तेजस्वी से 8 घंटे पूछताछ
1 फरवरी तय हुआ कि बिहार की नई एनडीए सरकार 12 को बहुमत साबित करेगी
2 फरवरी मांझी का बयान- 1 नहीं 2 मंत्री पद कबूल
3 फरवरी विभाग का बंटवारा, गृह समेत 5 विभाग नीतीश के पास
4 फरवरी कांग्रेस ने पहले बिहार के 16 विधायकों को दिल्ली में रोका, फिर हैदराबाद भेजा
5 फरवरी- मांझी ने नए मंत्रिमंडल में पुराना विभाग मिलने पर जताई नाराजगी
7 फरवरी- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आवास पर देर रात विधानमंडल दल की बैठक
9 फरवरी- राबड़ी देवी, मीसा और हेमा यादव को लैंड फॉर जॉब में अंतरिम जमानत
10 फरवरी- भाजपा के विधायक बोधगया पहुंचे। दो दिन के वर्कशॉप का आयोजन
10 फरवरी- मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर जेडीयू विधायकों के लिए भोज
10 फरवरी- तेजस्वी के आवास पर राजद विधायकों की बैठक
11 फरवरी- मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जदयू विधानमंडल दल की बैठक
11 फरवरी- गया में बीजेपी विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा और अंतिम दिन
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 February 2024 at 09:14 IST