अपडेटेड 28 January 2024 at 16:07 IST
'सबसे बड़े पलटू राम हैं नीतीश कुमार,' JDU अध्यक्ष के पाला बदलते ही प्रशांत किशोर का तीखा हमला
प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार पलटूराम हैं, या पलटूराम के सरदार हैं, ये बात तो जनता पहले से जानती है।
Bihar Politics: बिहार में बीते 72 घंटों से जारी सियासी उहापोह की स्थिति अब थमती दिख रही है। नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने ऐलान किया वह NDA के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। शाम को नीतीश कुमार 9वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल होने पर कभी उनके करीबी रहे और चुनावी रणनीतिकार प्राशांत किशोर ने उन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, “पिछले एक साल के मैं एकमात्र व्यक्ति हूं जो लगातार कहता रहा है कि नीतीश कुमार कभी भी पलट सकते हैं। आप मेरे वक्तव्य उठाकर देख लीजिए ये नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा बन गया है।”
नीतीश कुमार पटलूराम हैं- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा, नीतीश कुमार पलटूराम हैं, या पलटूराम के सरदार हैं, ये बात तो जनता पहले से जानती है। लेकिन आज जो घटना घटी है इसने ये दिखाया है कि पूरे बिहार में जितने राजनीतिक दल और नेता हैं सब पलटूमार हैं। आज ये भी साबित हो गया कि भाजपा वाले भी उतने ही पलटूमार हैं, जो दो महीने-चार महीने पहले तक रहे थे कि नीतीश कुमार के लिए बिहार में भाजपा के दरबाजे बंद हैं।”
ये पलटूमार राजनीतिक व्यवस्था है- प्रशांत किशोर
उन्होंने कहा, “ये पलटूमार राजनीतिक व्यवस्था है, क्योंकि कल तो जो भाजपा के कार्यकर्ता नीतीश कुमार को गाली दे रहे थे वो आज शाम से ही उन्हें सुशासन की प्रतिमूर्ति बताने लगेंगे। ये पलटूमार व्यवस्था ऐसी है जो राजद उनको आज तक सुशासन और भविष्य का नेता बता रही थी वो आज शाम होते-होते वो फिर नीतीश कुमार को गाली देंगे। इनको शराबबंदी में माफियागीरी दिखने लगेगी, भ्रष्टाचार दिखने लगेगा, जो आज सुबह तक नहीं दिख रहा था।”
भाजपा-राजद भी पलटूमार- प्रशांत कुमार
प्रशांत किशोर ने कहा, “नीतीश कुमार पलटूराम हैं ये कोई नई बात नहीं है, इसमें कोई नया खुलासा नहीं है, लेकिन आज जो हुआ है उसने ये दिखाया है कि नीतीश कुमार ने अपने ही रंग में पूरी व्यवस्था को रंग दिया है। इसमें भाजपा और राजद दोनों ही उतने बड़े पलटूमार हैं, जितने नीतीश कुमार हैं।”
इसे भी पढ़ें: Bihar: गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है... पलटिस कुमार को भी... सत्ता परिवर्तन पर छलका तेजप्रताप का दर्द
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 January 2024 at 16:07 IST