अपडेटेड 15 July 2025 at 19:49 IST
प्यार का झांसा देकर 2 बच्चों की मां सोनम से एक साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा जिशान, बस एक डिमांड पर गला घोंट कर दी हत्या
बिहार के नालंदा के पक्की तालाब मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को घर के पीछे जमीन में दफना दिया।
बिहार के नालंदा के पक्की तालाब मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को घर के पीछे जमीन में दफना दिया। चार दिन तक महिला की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजनों ने गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर सोमवार को महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 20 वर्षीय सोनम के रूप में हुई है, जो मखदूमबाग निवासी फजल खान की पत्नी थी। सोनम दो बच्चों की मां थी और अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी।
घटना का मुख्य आरोपी जीशान उसी मकान में किराए पर रहता था और कुंवारा था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पिछले एक साल से सोनम और जीशान के बीच प्रेम संबंध थे। सोनम 10 जून को अचानक लापता हो गई थी। जब परिजनों ने पड़ताल की तो सोनम के बेटे ने बताया कि उसे पड़ोस में रहने वाला जीशान अपने साथ ले गया था। इसके बाद परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई।
पैसे को लेकर हुआ झगड़ा, गला घोंटकर जीशान ने सोनू को मार डाला
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के अनुसार, जीशान ने कबूल किया कि घटना वाले दिन सोनम ने उसे मिलने के लिए घर के पीछे बुलाया था। वहां उसने रुपये मांगे, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। महिला ने पास में रखा डंडा उठाकर जीशान को मारने की कोशिश की, जिसके बाद जीशान ने गुस्से में आकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को वहीं जमीन में दफना दिया।
पुलिस ने जीशान और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में किसी और की संलिप्तता की जांच जारी है। सोनम के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 19:49 IST