अपडेटेड 11 March 2025 at 08:00 IST
'होली के दिन बाहर न निकलें मुस्लिम...', BJP विधायक के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कहा- 'बाप का राज है क्या'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनके बाप का राज है क्या? यह बचौल है कौन?
Tejashwi Yadav on BJP MLA Statement: 'होली के दिन बाहर न निकलें मुसलमान…' भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने हाल ही में यह बयान दिया, जिस पर सियासी पारा चढ़ गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उनके इस बयान की कड़ी आलोचना की है।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं? इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बचौल से बयान के लिए माफी मंगवानी चाहिए।
बाप का राज है क्या?- तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बयान दिया कि होली के मौके पर मुसलमानों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उनके बाप का राज है क्या? यह बचौल है कौन? वह इस तरह का बयान कैसे दे सकते हैं? मुख्यमंत्री कहां हैं? अचेत अवस्था में हैं? जब महिलाएं अपने सम्मान के लिए आवाज उठाती हैं, तो वह (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) उन्हें डांटते हैं। क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को डांटने की हिम्मत है।'
उनके एजेंडे को सफल नही होने देंगे- तेजस्वी यादव
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ‘जेडीयू पर भाजपा और संघ (आरएसएस) का पूरा प्रभाव है। सीएम को कोई लेना ही नहीं है। देश जाए भाड़ में हम कुर्सी के जुगाड़ में। बस मुख्यमंत्री को यही मतलब रह गया है। हमारा देश गंगा और यमुनी की संस्कृति को मानने वाला देश है। राम हो या रहीम, दोनों को मानने वाला देश है। यह बिहार है। यहां एक मुसलमान को बचाने के लिए पांच से छह हिंदू आ जाएंगे। हम बिहार में उनके एजेंडे को सफल नहीं होने देंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उनसे (भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल) विधानसभा में माफी मांगने को कहना चाहिए।’
उनमें कोई संस्कार नहीं- राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने भी बचौल के होली वाले बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'बीजेपी वालों में संस्कार नहीं हैं, इसलिए वो इस तरह की बातें करते हैं। सबका खून एक जैसा है, जन्म और कर्म का निर्धारण भगवान ही करते हैं। जो लोग ऐसा बयान देते हैं, उनमें कोई संस्कार नहीं है। किसी देश में ऐसा नहीं हैं। हिंदू को खुला छोड़ेंगे और मुसलमान को बंद करेंगे, क्यों करेंगे।'
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने क्या कहा था?
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि '14 मार्च को रंगों और उमंगों का उत्सव है। होली के दिन रंग, अबीर और गुलाल उड़ाया जाता है। साल में 52 जुमे होते हैं। इस बार जुमे के दिन ही होली पड़ रही है। मैं मुस्लिम बंधुओं से अपील करता हूं कि वे अपने धार्मिक अनुष्ठान को घर भी करें। बड़ा कलेजा रखते हुए अगर अबीर या रंग लग भी जाए तो वह बुरा नहीं मानें। अगर ऐसा कर सकते हैं तभी घर से निकलें, जिससे की वाद-विवाद पैदा न हो। घर पर ही रहकर वह अपने उत्सव को मनाएं।'
उन्होंने आगे कहा कि ‘उन लोगों का डबल स्टैंडर्ड है। हमारे तीज-त्योहार पर पैसा कमाएंगे लेकिन लगाएंगे नहीं। अगर रंग या अबीर नहीं लगाएंगे तो उन्हें बेचना भी नहीं चाहिए।’
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 07:38 IST