अपडेटेड 26 March 2025 at 07:52 IST
Bihar: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला आरा रेलवे स्टेशन,बाप-बेटी की गोली मारकर का हत्या; शूटर ने खुद को भी मारी गोली
आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पर बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शूटर ने खुद को भी गोली मार ली।
बिहार का आरा रेलवे स्टेशन गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। यहां मंगलवार की शाम को 16 साल की लड़की और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में शूटर ने खुद को भी गोली से उड़ा दिया। वारदात के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। स्टेशन के ओवरब्रिज पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 को जोड़ने वाले ओवरब्रिज पर तीनों लोगों की गोलीमारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में दो लोगों की पहचान बाप-बेटी के रूप में हुई है तो तीसरे की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब 23-24 साल के लड़के ने रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर पहले बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली।
रेलवे स्टेशन पर बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध में आरा ASP परिचय कुमार ने बताया, आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के बीच ओवरब्रिज पर गोली लगने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 23-24 साल के एक व्यक्ति ने 16-17 साल की लड़की और उसके पिता को गोली मारी। बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस ने कहा कि यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतित होता है, मगर मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका-SP
भोजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP ) राज ने बताया कि बंदूकधारी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। उसने पहले लड़की को और फिर उसके पिता को गोली मारी जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शूटर का मकसद अभी तक पता नहीं लग पाया है। हालांकि, प्रेम प्रसंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 March 2025 at 07:52 IST