अपडेटेड 9 April 2024 at 16:13 IST
'बिहार में कहां है विपक्ष, मैं पटना साहिब सीट पर ढूंढ रहा हूं उम्मीदवार', रविशंकर का INDI पर तंज
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में जुबानी जंग जारी है। BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने RJD सुप्रीमो लालू यादव पर तीखा हमला बोला है।
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर चुनावी मैदान में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने एक बार फिर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला है और उनपर परिवारवाद का आरोप लगाया।
पटना साहिब के सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी में केवल और केवल परिवारवाद है। वो सामाजिक न्याय का दिखावा करते हैं।
लालू प्रसाद की पार्टी में केवल परिवारवाद-रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी में परिवार के आगे कुछ है क्या। मैं खुल के बोल रहा हूं। उनकी पार्टी के एक साधारण गरीब यादव कार्यकर्ता या विधायक की कितनी पूछ है? हमारे यहां तो एक कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री बना दिया जाता है। पार्टी ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। मगर RJD में तो बस लालू जी, उसके बाद राबड़ी जी फिर तेजस्वी जी, तेज प्रताप जी, मीसा जी।
RJD सामाजिक न्याय का दिखावा करती है-रविशंकर प्रसाद
लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा,वो सामाजिक न्याय का दिखावा है। वहीं,INDI गठबंधन पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा, तेजस्वी जी आपकी सरकार दिल्ली में बनेगी क्या? ईमानदारी से बोलिएगा और आपका प्रधानमंत्री कौन होगा ये भी बताएगा।वहीं, पटना साहिब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के नाम की चर्चा पर उन्होंने कहा कि मैं भी ढूंढ रहा हूं आप लोग भी ढूंढए और मिल जाए तो बताएगा।
शक्ति संपर्क यात्रा की शुरुआत
बता दें कि रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय से अपने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के लिए शक्ति संपर्क यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, हर क्षण में हमारी चिंता लाभार्थियों की होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास से जो भेजा गया वो लाभार्थियों के पास कितना गया, वे कितने संतुष्ट हैं, हमें इसकी भी जानकारी जुटानी हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 15:53 IST