अपडेटेड 2 April 2025 at 20:46 IST
'ब्लड प्रेशर लो, हार्ट की परेशानी', लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली; तेजस्वी बोले- वो कलेजा वाले...
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत खराब हो गई है। उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव मौजूद हैं। अब वो पटना से सीधे दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ेंगे। उन्हें एयर एंबुलेंस की मदद से दिल्ली के एम्स में लाया जाएगा। आपको बता दें कि बीते दो दिनों से लालू यादव की तबीयत लगातार बिगड़ रही है अस्पताल में वो बेड पर ऑक्सीजन मॉस्क लगाए हुए लेटे थे। लालू यादव का ब्लड शुगर काफी ज्यादा हो गया है जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ रही है।
आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लालू यादव की सेहत को लेकर जानकारी देते हुए कहा, 'लालू जी का ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया था, उस वजह से थोड़ा दिक्कत थी। यहां आए हैं, सब डॉक्टरों ने देखा है, अभी स्थिति बेहतर है पहले से। आज ही दिल्ली (लालू प्रसाद यादव) जाएंगे। आज ही दिल्ली जाएंगे और वहां एम्स में इलाज चलता रहा है। वहां डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज कराएंगे। चिंता की कोई बात नहीं है।' वहीं पारस अस्पताल के डॉक्टर प्रकाश सिन्हा ने लालू यादव की सेहत को लेकर बताया, 'उनको बुखार भी था, उसकी भी दवाई दी गई है। उनके घर से फोन आया था, बीपी लो हो चुका है। मैंने कहा तुरंत लेकर आइये, दवाई देनी पड़ेगी। जब यहां पर आए थे तो वो हल्का सा सुस्त थे। हमने इलाज किया तो थोड़ा अलर्ट वो हुए हैं, ब्लड प्रेशर रिकवर कर गया है। लालू जी के पीठ के पीछे घाव है, वहां पर हम लोगों ने घाव को देखा है, घाव की दवाई चल रही है। वो दिल्ली (इलाज के लिए) जाने की स्थिति में है।
तेजस्वी यादव ने बताया पिता का हाल
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अपने पिता के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। हम लोग लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे। बाद में पता चला कि ब्लड प्रेशर बहुत लो हो गया है तो हमने दिल्ली के एम्स में दिखाने की तैयारी की लेकिन अचानक बीपी कम होने की वजह से हम उन्हें तत्काल इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उन्हें राहत मिली है। लालू का ब्लड प्रेशर 88 / 44 हो गया था। यहां पर डॉक्टर ने बताया कि जब तक ब्लड प्रेशर स्टेबल नहीं होता तब तक ले जाना ठीक नहीं। अभी हाल में ही उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी जिसकी वजह से किडनी और हार्ट को लेकर भी परेशानी है। अब दिल्ली के एम्स में उनका इलाज किया जाएगा।
पिछले साल हुई थी एंजियो प्लास्टी, 2022 में हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट
आरजेडी सुप्रीमो काफी लंबे समय से बीमारियों का सामना करते आ रहे हैं। साल 2014 में सबसे पहले लालू प्रसाद यादव की ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। उसके बाद साल 2022 लालू प्रसाद यादव की किडनी खराब हुई थी जब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को अपनी किडनी डोनेट की थी। वहीं इसके बाद साल 2024 में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को हार्ट में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उनका एंजियोप्लास्टी किया गया। इस ऑपरेशन में उन्हें स्टंट लगवाए गए थे। हालांकि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से लालू काफी स्वस्थ्य नजर आ रहे थे लेकिन अब लो बीपी की वजह से उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां से हालत में थोड़ी सुधार होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया जाएगा।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 2 April 2025 at 18:53 IST