अपडेटेड 30 June 2025 at 19:50 IST

Tej Pratap Yadav: 'कोई हमको रोकेगा थोड़े... पारिवारिक रिश्ता है', अनुष्का यादव से मिलने पहुंचे लालू के लाल तेज प्रताप, VIDEO

Tej Pratap Met Anushka Yadav : रिलेशनशिप विवाद में घिरे तेज प्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव से मिलने उनसे घर पहुंचे। इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति और सोशल मीडिया पर खासी हलचल मचा दी।

Follow :  
×

Share


Tej Pratap Met Anushka Yadav : रिलेशनशिप विवाद में घिरे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। जिस Anushka Yadav के साथ अपनी फोटो शेयर करने पर उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल किया था, सोमवार सुबह तेज प्रताप उसी अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंच गए।

तेज प्रताप कई घंटे अनुष्का यादव के घर रहे, उनसे मुलाकात की। जब तेज प्रताप लंबे समय बाद घर से बाहर निकले तो मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 

“मेरा पारिवारिक रिश्ता है, इसलिए मिलने आया हूं। मुझे कोई रोक थोड़े ही सकता है। लोगों से मिलता-जुलता रहता हूं।”

तेज प्रताप और अनुष्का की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई जब उनका पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यह मुलाकात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि तेज प्रताप को उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने 25 मई 2025 को एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। उस पोस्ट में तेज प्रताप ने अनुष्का के साथ 12 साल पुराने प्रेम संबंध का दावा किया था, जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए।

तेज प्रताप ने शुरू में दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हुआ था। इस विवाद ने लालू परिवार में आंतरिक कलह को और उजागर किया, खासकर तब जब तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ उनका तलाक का मामला अभी कोर्ट में लंबित है।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में BJP को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष के ऐलान होते ही फायर ब्रांड नेता टी राजा ने दिया इस्तीफा, बोले- हम सरकार बना सकते थे लेकिन...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 19:50 IST