अपडेटेड 27 May 2025 at 19:22 IST

Khan Sir: खान सर की पत्नी कौन? खुद किया खुलासा तो सब लोग कर रहे सर्च... सामने आया नाम

खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर में लाइव क्लास रूम के दौरान अपनी शादी का खुलासा किया। अब उनकी पत्नी का नाम और रिसेप्शन की डेट को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

Follow :  
×

Share


कौन हैं खान सर की पत्नी और कब है रिसेप्शन ? | Image: Republic

पटना के मशहूर Youtuber और टीचर खान सर अपने पढ़ाने के अंदाज और बयानों की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव पर उनके बयान सोशल मीडिया खूब वायरल हुए थे। मगर इन दिनों वो अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में है। उन्होंने अपने स्टूडेंट्स से बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की है। लाइव क्लास के दौरान ही खान सर ने छात्रों के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया।

 

खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि अब वो सिंगल नहीं हैं। उन्होंने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक निजी समारोह में मैंने शादी की। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत उत्सव की तुलना में देश की परिस्थितियों को प्राथमिकता देते हुए शादी में किसी को भी आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया। खान सर ने अपने स्टूडेंट्स से ये भी कहा कि सबसे पहले उन्होंने ये बात उनकी साथ ही साझा की है, क्योंकि उनका वजूद छात्रों से ही है।

लाइव क्लास रूम ने खान सर ने की शादी की घोषणा

खान सर ने अपने कोचिंग सेंटर में लाइव क्लास रूम के दौरान अपनी शादी का खुलासा करते हुए कहा, 'तुम लोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, इसी युद्ध के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आप लोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आप लोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आप लोगों से ही है।' इसके साथ ही उन्होंने 6 जून के आसपास स्टूडेंट्स को दावत देने की भी बात कही। खान सर की बात सुनने के बाद क्लास में मौजूद सभी छात्र खुशी से झुम उठते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए खान सर

वीडियो वायरल होने के साथ ही खान सर सोशल मीडिया पर छा गए। स्टूडेंट्स और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। X से लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक, हर जगह उनकी शादी चर्चा हो रही हैं। इतनी नहीं लोग गूगल पर भी खान सर के बारे में अलग-अलग चीजें सर्ज कर रहे हैं। ज्यादातर लोग जानना चाह रहे हैं कि खान सर ने किससे शादी की है तो कुछ लोग उनकी पत्नी तस्वीर सर्च कर रहे हैं।

पत्नी का क्या है नाम?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खान सर ने 7 मई को ए. एस. खान नाम की महिला से शादी की है। कहा जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही है। फिलहाल खान सर की वाइफ के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है क्योंकि उन्होंने शादी को प्राइवेट रखा था। खान सर ने घोषणा की कि शादी का रिसेप्शन 2 जून, 2025 को पटना में होगा।

 छात्रों के लिए होगी खास दावत

उन्होंने इसे एक डिजिटल निमंत्रण के माध्यम से साझा किया और उल्लेख किया कि तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चार दिन बाद 6 जून को उनके छात्रों के लिए एक विशेष दावत होगी। छात्रों के लिए एक अनौपचारिक समारोह आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:लालू परिवार में आया नन्हा मेहमान तो नाराजगी भूल तेज प्रताप ने कही ये बात
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 May 2025 at 19:22 IST