अपडेटेड 27 January 2024 at 13:12 IST

कौन हैं बिहार की राजनीति के 2 नए मौसम वैज्ञानिक? जिन्होंने कर दी थी सरकार गिरने की भविष्यवाणी

Bihar Politics: बिहार में चल रही सियासी हलचल के बीच दो ऐसे नामों की चर्चा हो रही है जिन्होंने हाल ही में कहा था कि नीतीश कुमार जल्द RJD का साथ छोड़ेंगे।

Follow :  
×

Share


बिहार की राजनीति के दो नए मौसम वैज्ञानिक | Image: File Photo/PTI

Bihar Politics News In Hindi: हिन्दी फिल्म का एक लोकप्रिय सॉन्ग याद है- 'मेरे यार बदल ना जाना मौसम की तरह।' इस गाने के बोल बिहार की राजनीति पर बिल्कुल सटीक बैठती है। राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदलने का मन बना लिया है। इस खबर से सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि राजधानी में भी सियासी पारा बढ़ गई है, लेकिन इस बीच दो ऐसे नामों की चर्चा हो रही है जिन्होंने हाल ही में कहा था कि नीतीश कुमार जल्द RJD का साथ छोड़ेंगे।

बिहार की राजनीति में पिछले 24 घंटे से कई बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपब्लिक डे पर ध्वजारोहण के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच जब दूरियां दिखीं तो ये कयास तेज हो गई कि बिहार के सीएम अब बीजेपी के पास जाना चाहते हैं। इसके बाद जब सुशील मोदी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि जो दरवाजा बंद हुए थे वो खोले भी जा सकते हैं।

बिहार की राजनीति के दो नए 'मौसम वैज्ञानिक'

बिहार में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच दो नए मौसम वैज्ञानिक का नाम सामने आया है। सबसे पहले तो ये बता दें कि ये टैग पहले दिवंगत लोजपा नेता राम विलास पासवान को दिया गया था। अब यही टैग 'हम' पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी और लोकप्रिय यूट्यूबर मनीष कश्यप को दिया जा रहा है।

180 दिन में गिर जाएगी सरकार: मनीष कश्यप

बिहार की राजनीति में ताजा हालात के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने कहा था- ''तेजस्वी यादव जी को चैलेंज है। मेरी कितनी भी कुंडली खंगाल लो, उससे 100 गुना मैं आपकी कुंडली खंगालुंगा। मैं गिरफ्तार हुआ तो जेल से आने के 180 दिन के अंदर आपकी सरकार गिरा दूंगा।''

मनीष कश्यप

जीतन मांझी भी मंझे हुए मौसम वैज्ञानिक

एक समय पर नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता जीतन राम मांझी ने भी कुछ दिनों पहले ये भविष्यवाणी कर दी थी कि नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा था कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगता है कि ये गठबंधन टूटने वाली है। 

 

जीतन राम मांझी

बिहार में सियासी हलचल के बीच JDU और RJD अपने-अपने विधायकों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 28 जनवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा हो जाएगी कि नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें: क्या सच होगी मनीष कश्यप की भविष्यवाणी? Tejashwi Yadav को 180 दिन में सरकार गिराने की दी थी चेतावनी


 

 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 January 2024 at 12:04 IST