अपडेटेड 19 February 2025 at 09:21 IST

लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की वकालत करना हास्यास्पद : जदयू

जदयू ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा अपने पिता लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की वकालत किये जाने को मंगलवार को 'हास्यास्पद' करार दिया है।

Follow :  
×

Share


जदयू नेता राजीव रंजन प्रसाद और राजद प्रमुख लालू यादव. | Image: ANI

Bihar News: बिहार के सत्तारूढ़ जनता दल (यू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा अपने पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की वकालत किये जाने को मंगलवार को 'हास्यास्पद' करार दिया है।

‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में जद (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “लालू प्रसाद के बेटे द्वारा उनके लिए भारत रत्न दिए जाने की वकालत करना हास्यास्पद है। वह (तेजस्वी यादव) अपने परिवार से आगे नहीं सोच सकते।’’ राजीव रंजन ने कहा, ‘‘उन्हें (तेजस्वी) यह पता होना चाहिए कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है...यह उन लोगों को नहीं दिया जाता जो घोटालों में शामिल रहे हों ।’’ उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि महान व्यक्तियों को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है... घोटालों में शामिल व्यक्तियों को भारत रत्न देने का कोई प्रावधान नहीं है।

राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए सोमवार को दावा किया था, ‘‘आज कई लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को खुश करने के लिए लालूजी को गाली दे रहे हैं। यही लोग एक दिन लालूजी के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे।"

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस ने की फांसी की मांग

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 09:21 IST