अपडेटेड 8 March 2025 at 19:02 IST
Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले महिला दिवस पर तेजस्वी ने कर दिया बड़ा ऐलान, मां राबड़ी ने जनता से की ये अपील
Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले महिला दिवस पर RJD के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। वहीं उनकी माता राबड़ी देवी ने भी जनता से खास अपील की।
दुनियभर में आज यानि 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जा रहा है। महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सियासी गलियारे से भी बधाईयां मिल रही है। इस मौके पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी महिलाओं को बधाई दी और इसके साथ ही बड़ा ऐलान भी किया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "महिला दिवस पर मैं सभी महिलाओं को बधाई देता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी, तो महिलाओं को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं लाएंगे।"
वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी ने कहा कि सबलोग एकजुट होकर 2025 में हमारी सरकार बनाएं और हमने जो भी वादें, घोषणा कर रहे हैं, उनको हम पूरा करेंगे। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि हमें कीचड़ में नहीं जाना है।
बजट सत्र में सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच तीखी नोकझोक
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद नीतीश विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए। इस बीच सदन में RJD सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश और तेजस्वी में जुबानी जंग शुरू हो गई। अब पूरे विवाद पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी की प्रतिक्रया आई।
नीतीश कुमार ने सदन में कहा कि लालू जी को भी मैंने बनाया था। इसके जवाब में राबड़ी देवी नीतीश कुमार और पीएम मोदी दोनों पर निशाना साधा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राबड़ी देवी ने कहा, "नीतीश कुमार ने सबको बनाया है, वे जब से आए हैं तब से देश बना है, बिहार बना है और जब से प्रधानमंत्री आए हैं, तब से देश बना है, बिहार बना है। सबको इन्होंने ही बनाया है।"
इसे भी पढ़ें: Abu Azmi: औरंगजेब की तारीफ करना बन जाएगा जी का जंजाल, ये अबू आजमी ने भी नहीं सोचा होगा, अब होगा ये बड़ा एक्शन
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 19:02 IST