अपडेटेड 8 July 2025 at 16:02 IST

Gopal Khemka Murder: पटना के कारोबारी ने ही सुपारी देकर करवाई गोपाल खेमका की हत्या? बिहार पुलिस ने व्यापारी अशोक साव को किया गिरफ्तार

गोपाल खेमका हत्याकांड में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड के साजिशकर्ता अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow :  
×

Share


गोपाल खेमका हत्याकांड का मुख्य आरोपी अशोक साव गिरफ्तार | Image: Republic

पटना के कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिहार पुलिस ने मंगलवार को इस हत्याकांड के कथित मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है। अशोक साव खुद एक बड़ा कारोबारी है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि अशोक साव ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर खेमका की हत्या करवाई थी।


गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस का एक्शन जारी है। अशोक साव की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मंगलवार को ही पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी विकास उर्फ राजा मारा गया। बताया जा रहा है कि मुख्य शूटर उमेश ने राजा से ही हथियार खरीदे थे। सोमवार (7 जुलाई) को मामले में उमेश की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं, अब इस केस के मुख्य साजिशकर्ता अशोक साव की भी गिरफ्तारी हो गई है।

गोपाल खेमका हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड में शक की सुई अशोक शव पर पहले से ही थी, लेकिन पुख्ता सबूत और लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सुत्रों मुताबिक,अशोक साव ने ही हत्या की साजिश रचते हुए एक शूटर से डील की थी। इसी डील के तहत गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई। उसने हत्या को अंजाम देने के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से एक लाख रुपये एडवांस में दिया था। पुलिस ने उमेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अशोक साव ने उमेश को दी थी 10 लाख की सुपारी

उमेश की गिरफ्तारी बाद उसके पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹1 लाख नकद बरामद किए गए हैं। हत्या के बाद उमेश यादव सीधे अशोक साव के फ्लैट पर रुका था। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की वजह क्या थी-व्यवसायिक रंजिश, व्यक्तिगत दुश्मनी या कोई और वजह।

कैसे हुई थी गोपाल खेमका की हत्या

बता दें कि शनिवार (5 जुलाई) को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जब वे अपने अपार्टमेंट में कार से उतर रहे थे, उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर गोली चला गई। गोपाल खेमका को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड को लेकर बिहार के सियासी गलियारों में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है।

 

यह भी पढ़ें: BREAKING: गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, आरोपी विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने किया ढेर

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 8 July 2025 at 16:02 IST