अपडेटेड 28 January 2024 at 16:55 IST

'अभी तो खेला शुरू हुआ है, आज शपथ ले लें और फिर...', नीतीश कुमार की पलटी पर तेजस्वी यादव का पहला बयान

JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा, “मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूं वह करता हूं।

Follow :  
×

Share


नीतीश कुमार की पलटी पर तेजस्वी यादव का पहला बयान | Image: PTI

Tejashwi Yadav First Reaction on Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़ने और NDA में शामिल होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।  JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कहा, “मैं एक बात स्पष्ट रूप से कह दूं अभी खेल शुरु हुआ है, अभी खेल बाकी है। मैं जो कहता हूं वह करता हूं। आप लिखकर ले लीजिए JDU पार्टी  2024 में ही खत्म हो जाएगी। ये निश्चित रूप से लिख लीजिए। 

तेजस्वी यादव ने कहा, अभी खेल शुरू हुआ है, अभी खेल बाकी है। मेरा स्पष्ट रूप से मानना है कि जनता हमारा साथ देगी, हम बीजेपी को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने जेडीयू के अपने साथ लिया है। 

कामों का क्रेडिट हम क्यों न लें- तेजस्वी

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब मंत्री हमारा है, विभाग हमारा है, तो गठबंधन सरकार में हुए कामों का क्रेडिट हम क्यों न लें। यही नीतीश कुमार 2020 के चुनाव में कहते थे कि कहां से पैसा लाएगा, कहां से नौकरी देगा। हमारी सरकार नीतीश के नेतृत्व में 9 अगस्त 2022 को बनी थी, फिर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री ने नौकरी देने का ऐलान किया था। 

‘जो काम 17 साल में नहीं हुआ वो 17 महीने में हुआ’

उन्होंने कहा कि  जो मुख्यमंत्री कहता था कि नौकरी देना असंभव है, हमने एक हफ्ते के अंदर बुलवाने का काम किया।  हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है। 17 साल भाजपा-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका।”

इसे भी पढ़ें: 'सबसे बड़े पलटू राम हैं नीतीश कुमार,' JDU अध्यक्ष के पाला बदलते ही प्रशांत किशोर का तीखा हमला

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 16:55 IST