अपडेटेड 8 November 2025 at 18:49 IST
'गोली लगने से नहीं, फेफड़ा फटने और सीने की पसलियां टूटने से हुई दुलारचंद यादव की मौत', पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्याकांड में बड़ा खुलासा
दुलारचंद यादव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने खुलासा किया है कि मौत गोली लगने से नहीं हुई थी। इस दावे के बाद अब हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है।
बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है। दुलारचंद यादव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के पैनल ने खुलासा किया है कि मौत गोली लगने से नहीं हुई। उन्हें पैर के एंकल के पास गोली लगी थी और गोली आर-पार निकल गई थी, इससे मौत होना संभव नहीं है। पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट आज आ सकती है।
दुलारचंद यादव के शव का पोस्टमॉर्टम तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड ने किया है, जिसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है। डॉ अजय जो मेडिकल बोर्ड में शामिल थे उन्होंने बताया की गोली पैर के एंकल में लगी थी और वो आर-पार हो गई थी इससे मौत नहीं हो सकती है। मगर उनके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी मौत फेफड़ा फटने और सीने की पसलियां टुटने से हुई है।
दुलारचंद यादव हत्याकांड में आया नया मोड
डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट आज, शनिवार को सार्वजनिक हो सकती है। डॉ अजय ने बताया कि दुलारचंद यादव के शरीर पर कई जख्म मिले हैं। उन्होंने बताया कि टीम सभी सबूतों को ध्यान में रखकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करेगी। डॉक्टरों के इस दावे के बाद इस हत्याकांड ने नया मोड ले लिया है। वही, सवाल यह भी उठ रहा कि मौत गोली लगने से तो आखिर कैसे हुई। फिलहाल पुलिस भी फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
अनंत सिंह के खिलाफ नामजद शिकायत
मामले में चुनाव आयोग ने भी DGP से रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि दुलाचंद यादव हत्याकांड में बाहूबली और JDU उम्मीदवार अनंत सिंह के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस अनंत सिंह से पूछताछ को लेकर कोई पहल नहीं कर रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में 1990 के बाद मोकामा में एक बार फिर दो बाहुबलियों अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच मुकाबला है। चुनाव में अनंत सिंह JDU के उम्मीदवार हैं वहीं सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी RJD की उम्मीदवार हैं।
गोली लगने से मौत का था दावा
बता दें कि जन सुराज के समर्थक, पूर्व राजद नेता और एक समय में लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले दुलारचंद यादव की बीते 30 अक्टूबर को मोकामा में हत्या कर दी गईथी। दावा किया गया कि उनकी हत्या गोली मारकर की गई। यह घटना तब हुई जब चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। दुलारचंद यादव जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 November 2025 at 11:09 IST