अपडेटेड 16 August 2025 at 20:57 IST

Bihar: जीजा-साली का प्यार चढ़ा परवान, रोमांटिक फोटो आई सामने तो दीदी ने कर लिया एडजस्ट, फिर शुरू हुआ वाइफ एक्सचेंज का अजब-गजब खेल

बिहार के दरभंगा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां कमतौल इलाके में दो बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया। दोनों रिश्‍ते में जीजा-साली हैं।

Follow :  
×

Share


जीजा-साली का प्यार चढ़ा परवान, रोमांटिक फोटो आई सामने तो दीदी ने कर लिया एडजस्ट, फिर शुरू हुआ वाइफ एक्सचेंज का अजब-गजब खेल | Image: Pixabay/Social Media

Bihar Jija Sali love Afair: बिहार के दरभंगा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां कमतौल इलाके में दो बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया। दोनों रिश्‍ते में जीजा-साली हैं। इस सीक्रेट लव स्‍टारी का खुलासा तब हुआ जब दोनों की रोमांटिक तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब साली की बड़ी बहन उसे सौतन बनाकर एडजस्‍ट करने को राजी है तो साली के पति ने पत्नी की बड़ी बहन (जेठसाली) को बीवी बनाकर अपने साथ रखने की इच्छा जाहिर कर दी है। दोनों के दो-दो बच्चे भी हैं।

जानकारी के मुताबिक कमतौल थाना क्षेत्र के रहने वाले संतोष की शादी नेहा के साथ हुई थी। संतोष मजदूरी करता था। इसलिए वो पुणे चला गया। दोनों के दो बच्चे हैं। उन्हें पालने की खातिर संतोष पुणे में दिन-रात मेहनत करने लगा। वो घर काफी कम आता था। इसका असर उसके दांपत्य जीवन में पड़ा। नेहा घर पर अकेले रहकर बोर हो गई। इसलिए अपना वक्त काटने के लिए वो बच्चों को लेकर कभी मायके तो तभी चचेरी बहन पूजा के यहां चली जाती। 

जीजा से हो गया अफेयर और पार कर दी सारी हदें

पूजा की शादी प्रवेश दास से हुई थी। पूजा और प्रवेश के भी दो बच्चे हैं। इस बीच नेहा और प्रवेश का कब अफेयर चल गया, किसी को भी इसकी भनक न लगी। अब तो नेहा ज्यादातर वक्त मायके में ही रहती। फोन पर प्रवेश से भी दिनभर बातें करती। प्रवेश भी उससे मिलने अपनी ससुराल यानि नेहा के मायके आता। दोनों ने कई सारी रोमांटिक तस्वीरें भी खिंचवाई। समय के साथ-साथ दोनों का प्यार बढ़ता गया। अब तो सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ फोटो डालने लगे।

नेहा के पति ने जब फोटो देखा तो भागा भागा घर आया। वह ससुराल बनसारा गया तो पता चला कि नेहा अपनी बहन पूजा के घर थलवारा पंचायत के सिनुआरा गांव में रहती है। संतोष दास वहां भी पहुंचा और नेहा को घर चलने को कहा। इस नेहा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया और पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। वह अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। जब पूजा ते पूछा गया तो उसने भी कहा कि बहन से सौतन बनी नेहा को अपने साथ एडजस्ट कर लेगी। पूजा का कहना है कि संतोष नेहा की देखभाल ठीक से नहीं करता है। इसलिए दोनों बहन एक पति के साथ रह लेगी।

संतोष ने कहा- फिर अपनी पत्‍नी मुझे दे दो

इधर जब नेहा के पति संतोष से इस मामले में पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया। कहा कि अगर नेहा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा उसके साथ चले क्योंकि उसके भी दो बच्चे हैं। उनकी देखभाल कौन करेगा। किसी पक्ष ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें- छत पर सोया था पति, नीचे कमरे में आशिक संग रंगरलियां मना रही थी पत्नी; खोला दरवाजा तो इस हाल में थे दोनों, बवाल का VIDEO वायरल

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 August 2025 at 20:57 IST