अपडेटेड 15 February 2024 at 14:28 IST

CM नीतीश कुमार का जब विधानसभा के बाहर हुआ Lalu yadav से सामना, मुस्कुराए पीठ थपथपाई और फिर...

बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला मौका था जब नीतीश और लालू की मुलाकात आमने-सामने हुई। विधानसभा के बाहर दोनों के दूसरे से मिले।

Follow :  
×

Share


CM Nitish kumar and Lalu Yadav | Image: ANI

Bihar Politics: गुरुवार को बिहार विधानसभा के बाहर RJD सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आमने-सामने हो गया। फिर जो हुआ वो आप भी देखिए। दरअसल, लालू यादव अपने पत्नी रावड़ी और बेटे तेजस्वी यादव के साथ अचानक विधानसभा पहुंचे। लालू जब विधानसभा पहुंचे तो नीतीश वहां से जा रहे थे, फिर दोनों का आमना-सामना हो गया।


बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला मौका था जब नीतीश और लालू की मुलाकात आमने-सामने हुई। मौका था राज्यसभा चुनाव को लेकर RJD के उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का। गुरुवार को बिहार विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया गया। लालू यादव लंबे अरसे बाद विधानसभा पहुंचे थे। वो राजद के राज्यसभा उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करने के मौके पर पहुंचे थे।

नीतीश-लालू का आमना-सामना

जब RJD प्रमुख लालू यादव विधानसभा के पोर्टिकों में पहुंचे तो उसी समय नीतीश कुमार सदन की कार्यवाही से भाग लेकर लौट रहे थे। इस दौरान प्रवेश द्वार पर दोनों का आमना-सामना हुआ। लालू को देखते ही नीतीश ने अपने चिरपरिचित अंदाज में मुस्कराते हुए उनके पास गए और हाथ जोड़कर अभिवादन किया। 

राबड़ी देवी से भी मिले नीतीश 

दोनों नेताओं ने एक दूसरे का जिस गर्मजोशी से अभिवादन किया लग ही नहीं रहा था कि इनके बीच कोई खटास है। दोनों के चेहरे पर ना कोई खटास दिखी ना कोई शिकन। करीब 10 सेकंड तक मुस्कराते हुए दोनों एक दूसरे से मिले। इसके बाद नीतीश ने, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया।  मुलाकात के बाद लालू अपने परिवार के साथ नामांकन कक्ष में चले गए और नीतीश अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।

इस दौरान लालू यादव ने विधानसभा में नंदकिशोर यादव को अध्यक्ष बनने की भी बधाई भी दी। लालू ने दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के मुलाकात क बीच जमकर नारेबाजी भी हुई। RJD विधायकों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें: 'BJP से हट जाओ वरना बम से उड़ा देंगे', नीतीश को जान से मारने की धमकी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 14:01 IST