अपडेटेड 7 July 2024 at 15:41 IST
CM नीतीश से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली मुलाकात
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली बार मुलाकात की।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री बनने के बाद रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहली बार मुलाकात की। पासवान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है।
‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए चिराग ने लिखा, "केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर सौजन्य भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया ।’’
हाजीपुर से सांसद पासवान ने लिखा, ‘‘ इन दिनों बिहार में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटनाएं सामने आ रही है इसको लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष चिंताएं व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इन विषयों को लेकर संबंधित विभागीय कार्यवाई की जाएगी।’’
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सूत्रों ने कहा कि पासवान ने बुधवार को होने वाले रूपौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में कुमार को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। यह उपचुनाव विधायक बीमा भारती के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर हो रहा है।
कुमार ने जद(यू) से कमलाधर प्रसाद मंडल को इस सीट से टिकट दिया है। पासवान रविवार दोपहर एक रैली को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी भी होंगे।
यह भी पढ़ें:हरियाणा में BJP के लिए पिच तैयार कर रहे CM सैनी, जनता के लिए खोले दरवाजे
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 July 2024 at 15:41 IST