अपडेटेड 5 April 2025 at 11:57 IST
पटना में बोले चिराग पासवान- 'मुस्लिम समाज की नाराजगी सर आंखों पर, वक्त बताएगा ये फैसला गरीब मुसलमानों के हित में था या नहीं'
चिराग पासवान ने कहा कि वे मुस्लिम समाज की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं और अगर कोई नाराजगी है तो वह उनके सर आंखों पर है।
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अल्पसंख्यक समुदाय की नाराजगी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे मुस्लिम समाज की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं और अगर कोई नाराजगी है तो वह उनके सर आंखों पर है। चिराग ने कहा कि उनके पिता राम विलास पासवान ने हमेशा सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और वही मूल्य उनके खून में बहते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह भी उसी सोच को पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाएंगे और समय तय करेगा कि उनके फैसले अल्पसंख्यकों के हित में थे या नहीं।
वक्फ बिल के पास होने पर सियासत तेज
वक्फ बिल अब लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी पारित हो गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही ये कानून का रूप ले लेगा। हालांकि, वक्फ बिल के पास होने के बाद भी इसे लेकर हो रही सियासत कम होती नहीं दिख रही है। कई विपक्षी दल इस बिल का अभी भी विरोध कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि इस बिल में कुछ चीज ऐसी थी जिसे लेकर हमारा कंसर्न था लेकिन उन कंसर्न को एड्रेस किया गया। हम लोगों ने इसे लेकर साफ तौर मांग की थी कि JPC में यह जाए और इस बिल पर खुलकर चर्चा हो।
हमने भी पहली बार सुना था, इसलिए लंबी चर्चाएं हुईं- चिराग
चिराग पासवान ने कहा कि होता क्या है जब कोई बात सरसरी तौर पर आती है और बिना इस बात को समझें कि इस चीज को लाने का कारण क्या है, अब बिल में जैसे कि कलेक्टर की भूमिका पर बात की गई है। जब हमने भी पहली बार सुना तो हमे भी लगा कि कलेक्टर आखिर क्यों लेकिन जब सदन में इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री ने किरेन रिजिजू ने अपनी बात रखी तो लगा कि इस प्रक्रिया के बीच में कलेक्टर का होना सही में जरूरी है। क्योंकि वो जमीन किसकी है इसकी सही जानकारी तो कलेक्टर ही दे सकता है। ये सारे स्पष्टिकरण की जरूरत थी और सरकार ने सभी मुद्दों पर चीजों को काफी सरल और साफ तरीके से बातें रखी हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 11:57 IST