अपडेटेड 25 May 2025 at 18:47 IST

'जीवन में शांति बहुत जरूरी...', कौन हैं अनुष्का यादव? जिससे तेज प्रताप यादव के जीवन में मची अफरातफरी, BJP और JDU ने लालू को घेरा

अनुष्का यादव को लेकर अपने प्यार का इजहार करने के बाद से तेज प्रताप यादव के जीवन में अफरातफरी मच गई है। वहीं BJP और JDU ने लालू प्रसाद पर जमकर हमला किया है।

Follow :  
×

Share


तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड से खुल्लम खुल्ला किया प्यार का इजहार। | Image: @TejPratapYadavOfficial-x

बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल में हलचल तेज नजर आ रही है। दरअसल, तेज प्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया तो पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया। वहीं भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने लालू प्रसाद यादव को घेर लिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अनुष्का यादव कौन हैं।

तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव बिहार की ही रहने वाली हैं। अनुष्का के भाई पहले राजद में थे। बताया जाता है कि अनुष्का के भाई पहले RJD के युवा विंग में थे। भाई के राजद में रहते हुए ही तेज प्रताप और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आए। हालांकि, बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। अभी वो पशुपति यादव की पार्टी में हैं। अनुष्का के भाई आकाश छात्र RJD के प्रदेश अध्यक्ष थे। अनुष्का यादव का परिवार पटना के लंगरटोली में रहता है।

कभी RJD का हिस्सा थे अनुष्का के भाई

अनुष्का के भाई आकाश यादव एक समय छात्र आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष थे। हालांकि, उन्हें तेजस्वी यादव ने पद से हटा दिया था, जिसपर पार्टी में बवाल भी हुआ था। बताया जाता है कि आकाश यादव की नियुक्ति तेजप्रताप यादव ने कर दी थी, जबकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किसी भी नियुक्ति से इनकार कर दिया था।

तेज प्रताप की प्रेम कहानी मालदीव से सामने आई है। बता दें, तेज प्रताप मालदीव घूमने के लिए गए हुए थे। वहां से उन्होंने समुद्र के किनारे ध्यान करते हुए अपनी एक वीडियो भी साझा की थी। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि जीवन में शांति बहुत जरूरी है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद को घेरा

JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "यह लालू प्रसाद यादव के परिवार का मामला है। जब बिहार के चर्चित राजनेता दरोगा प्रसाद राय की पोती को घर से निकाला गया था तब क्या आपका(लालू यादव) संस्कार नहीं जागा था और आज आपका ज़मीर जाग गया है? आपके मंतव्य के बाद तेजस्वी यादव बोलते हैं कि तेज प्रताप यादव हमारे बड़े भाई हैं। यह कैसा चूहे-बिल्ली का खेल हो रहा है? बेटियों का सम्मान बिहार की राजनीति नहीं देश की संस्कृति रही है..."

लालू पर बरसे बीजेपी सांसद

BJP सांसद संजय जायसवाल ने RJD प्रमुख को घेरते हुए कहा, "लालू यादव और उनकी पत्नी रबड़ी देवी ने एक साथ तीन जिंदगियों को तबाह और बर्बाद करने का काम किया। वह अच्छे से जानते थे कि तेज प्रताप की वर्षों से अनुष्का यादव के साथ रहे हैं और उन्हीं से शादी करना चाहते हैं। इसके बावजूद भी यादव समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए उन्होंने दरोगा प्रसाद राय की पोती के साथ जबरदस्ती अपने बेटे के साथ शादी करवाई। यह जानते हुए भी कि उनका बेटा किसी और के साथ रहना चाहता है, और जिस तरह से उससे बिहार की बेटी को जलील करके लालू यादव और रबड़ी देवी ने घर से निकाला वह बताता है कि लालू परिवार कितने निम्न स्तर का परिवार है।"

इन्हें कोर्ट और भगवान के घर में सजा मिलेगी: BJP सांसद

तेज प्रताप को पार्टी से निकालने को लेकर उन्होंने कहा कि आज वो केवल इसलिए निकालने का नाटक कर रहे हैं, क्योंकि अभी तलाक पूरा नहीं हुआ है। यह अच्छे से जान रहे हैं कि ऐश्वर्या के केस में अब लालू जी और रबड़ी जी दोनों को जेल जाना पड़ेगा और दहेज और पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ाने के लालच में दरोगा प्रसाद की पोती से शादी किया। ये लोग चाहते थे कि वह (ऐश्वर्या) एक मूक गुड़िया की तरह घर में रहे और तेज प्रताप जो चाहे वो करते रहें और परिवार की प्रतिष्ठा यादव समाज में बढ़े। लेकिन यह सफल नहीं हुआ। ईश्वर के दरबार में और कोर्ट में दोनों जगह लालू यादव और राबड़ी जी को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: 'ना मुझे ये सब पसंद, ना ये बर्दाश्त...', तेज प्रताप यादव के RJD से निकाले जाने पर छोटे भाई तेजस्वी का बयान
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 18:42 IST