अपडेटेड 30 April 2025 at 13:09 IST
Bihar Weather: बिहार में फिर बदला मौसम का रूख, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें IMD का बड़ा अपडेट
बिहार में अगले चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई है।
Bihar Weather Update: बिहार में एक बार मौसम ने करवट ले ली है। राज्य में आंधी-बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। IMD के अनुमान के मुताबिक बिहार में अगले चार दिनों तक मौसम का रुख ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
बिहार में अगले चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई है। कई जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। बारिश की वजह से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, रोहतास, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, नालंदा, नवादा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश की संभावना है। 30 अप्रैल को तेज रफ्तार हवा के साथ ह आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश से कब मिलेगी राहत
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 अप्रैल को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में आंधी-बारिश के साथ-साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, 1 और 2 मई को पूरे बिहार में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इस दौरान आंधी, बारिश और ठनके का खतरा रहेगा। इन सब मौसमी बदलाव के मद्देनजर राज्य मे कई जिलों में रेड तो कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 7 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है।
बता दें कि बिहार में पश्चिमी विक्षोम का प्रभाव के चलते अप्रैल महीने की शुरुआत में भारी बारिश हुई थी। इस दौरान जान-मान को भारी नुकसान हुआ था। वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी तो किसानों को भारी नुकसान हुआ था। बेमौसम बारिश से किसान के फसल बर्बाद हो गए थे। अब एक बार फिर बिहार में ‘आफत की बारिश’ का अलर्ट जारी किया गया है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 30 April 2025 at 13:09 IST