अपडेटेड 1 May 2025 at 12:55 IST

Bihar Weather: पटना में गिरे ओले तो इन जिलों आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, जानें बिहार के मौसम का ताजा हाल

बिहार में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को पटना में सुबह-सुबह बारिश के साथ ओले भी गिरे।

Follow :  
×

Share


Bihar Weather Update | Image: X

 Weather Update: बिहार में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम के बदले मिजाज से एक और जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश और ओला गिरने से किसानों को नुकसान हो रहा है। राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से रूक-रूक बारिश हो रही है। पटना में ओले भी गिरे है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक आंधी-तूफान के साथ बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


बिहार में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाओं और बिजली चमकने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना जताई है। कई जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। बारिश की वजह से तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

पटना में बारिश का साथ गिरे ओले

पटना मौसम विज्ञान केंद्र (IMD Patna) के अनुसार, एक निम्न दबाव का क्षेत्र बिहार से होकर गुजर रहा है, जिसके कारण बारिश और आंधी की स्थिति बनी हुई है। अभी कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 1 और 2 मई 2025 को राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश का तांडव देखने को मिलेगा। राजधानी पटना में गुरुवार सुबह से रूक-रूक बारिश हो रही है।

इन जिलों में के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटों के भीतर राजधानी पटना समेत जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बेगूसराय में अगले कुछ घंटों भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिले के कुछ भागों में भारी मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए खुले मैदानों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

अप्रैल में औसत से अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बिहार में 7 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है। आंधी तूफान के साथ वज्रपात की संभावना है। लोगों को खुले में रहने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है। बिहार में इस साल अप्रैल महीने में अब तक औसत से दोगुनी बारिश दर्ज की गई है। बिहार में पश्चिमी विक्षोम का प्रभाव के चलते अप्रैल महीने की शुरुआत में भारी बारिश हुई थी। इस दौरान जान-मान को भारी नुकसान हुआ था। बेमौसम बारिश से किसान के फसल बर्बाद हो गए थे। 
 

यह भी पढ़ें: बीच रास्ते बस खड़ी कर नमाज अदा करने लगा ड्राइवर, यात्री करते रहे इंतजार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 12:55 IST