अपडेटेड 23 July 2025 at 15:04 IST

Bihar: विधानसभा में जब तेजस्वी पर आग बबूला हो गए CM नीतीश- अरे तुम जानते हो बहुत बच्चा थे, इसकी माता थीं, कोई सड़क पर...

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नीतीश ने लालू-राबड़ी शासन को याद दिलाकर तेजस्वी को घेरा।

Follow :  
×

Share


बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD नेता तेजस्वी यादव के बीच एक बार फिर तीखी नोकझोंक देखने को मिली। तेजस्वी यादव ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर चर्चा की मांग की, उन्होंने कहा कि वो SIR का विरोध नहीं करते हैं, मगर चुनाव आयोग जो प्रक्रिया अपना रहा है वो सही नहीं है। उन्होंने इसकी खामिया भी गिनाई। इस पर सीएम नीतीश भड़क उठे।


सदन में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 2003 में जब केंद्र मे अटल जी की सरकार थी, तब ये हुआ था। दो साल लगे थे SIR करने में, और अब ये दोबारा से हो रहा है। तो क्या हम ये मान लें कि 2003 से 2025 तक जो चुनाव हुए वो फर्जी हुए थे। तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, इसक मतलब तो ये हैं कि नीतीश कुमार फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री बने हैं? हम जो विधायक चुन कर आए हैं वो फर्जी वोटर से आए हैं?

तेजस्वी यादव ने SIR का उठाया था मुद्दा

तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि जब चुनाव आयोग मान रहा कि कोई घुसपैठिया नहीं मिला है वेरिफिकेशन में तो बीजेपी कैसे कह रही है कि घुसपैठिए मिले हैं? तेजस्वी अपनी बात रख ही रहे थे कि नीतीश कुमार बीच में खड़े हो गए और तेजस्वी यादव पर भड़क गए। नीतीश कुमार सदन में लालू-राबड़ी सरकार की खामिया गिनाने लगे।

तुम तो उस समय बच्चा थे-नीतीश

तेजस्वी पर भड़कते हुए नीतीश कुमार ने कहा,अपने माता-पिता का कार्यकाल याद है, तुम तो उस समय बच्चा थे। जानते हो शाम होते ही कोई सड़क पर निकलता नहीं था, तुम बच्चा ना हो। तुम्हारे माता-पिता के मुख्यमंत्री रहते पहले क्या स्थिति थी बिहार की? हम लोगों ने कितना काम किया लोग देख रहे हैं। पहले महिलाओं के लिए कुछ नहीं हुआ था। हमनें 2005 से महिलाओं के लिए काफी काम किया। हमने मुस्लिमों के लिए भी काफी कुछ काम किया है।जब बीच में हमारे साथ थे तो  कितना बड़ाई कर रहे थे,अब विरोध क्यों?'

आपके माता-पिता ने इतने दिन क्या किया-नीतीश

नीतीश कुमार ने तेजस्वी से आगे कहा, जब माता-पिता मंत्री रहे, तब क्या बदला बिहार?' हमारे समय में अपराध पर लगाम लगी। हमने हर क्षेत्र में किया। पहले का बजट क्या था? अब तीन लाख करोड़ से ज्यादा बजट है। केंद्र की ओर से राज्य के लिए बजट मिल रहा है। जनता जिसे चाहेगी, उसे ही सत्ता देगी। अब चुनाव में बहुत दिन बचे नहीं हैं, ये सब झुठ मत फैलाओ। लोग बोलेंगे क्या करना है। सदन में दोनों नेताओं के बीच आक्रामक अंदाज देखने को मिला। 

सीएम को ऐसा आचरण शोभा नहीं देता-तेजस्वी

वहीं, अब सीएम नीतीश के रवैये पर तेजस्वी ने सवाल उठाया है।तेजस्वी यादव ने कहा, हमने आज सदन में SIR को लेकर बात रखी। लेकिन इस दौरान जो सदन में हुआ वो शोभा नहीं देता। सदन में अगर विपक्ष का नेता नहीं बोलेगा तो बोलेगा कौन? सदन में जब हम बोल रहे थे तो बीच में सीएम उठे लेकिन शायद उन्हें पता ही नहीं था कि किस विषय में चर्चा हो रही है। सदन में सबको विषय पता है कि चर्चा किस पर हो रही है लेकिन सीएम को नहीं पता वह अपनी मनमर्जी बोलते हैं। सीएम की स्थिति अब बिहार चलाने लायक नहीं रही। राज्य को रिमोट कंट्रोल से दिल्ली से चलाया जा रहा है। इन्होंने 50-80 लाख से अधिक वोटर के नाम सूची से हटाया है। 

 

यह भी पढ़ें: बिहार में 52 लाख मतदाताओं के कट जाएंगे नाम! BJP और विपक्ष ने क्या कहा?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 15:04 IST