अपडेटेड 15 February 2025 at 17:12 IST
Bihar: सासाराम रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ के बाद जोरदार हंगामा, पुलिस ने 5 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार
Bihar: बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर पथराव करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Bihar: बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ करने वाले पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण सासाराम रेलवे स्टेशन पर कथिततौर पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया। पुलिस ने पथराव करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर भीड़
दरअसल, प्रयागराज में महाकुंभ मेले का समापन होने में महज कुछ दिन का समय बचा है। लगभग हर दिन करोड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं का हुजूम संगम नगरी पहुंच संगम में आस्था की डुबकी लगा रहा है। बिहार के लोगों में भी महाकुंभ जाने की होड़ है। हालांकि, ट्रेनों में इतनी भारी भीड़ है कि रिजर्वेशन वाले यात्रियों तक को सीट नहीं मिल रही है। समय पर टिकट आरक्षित करवाने के बावजूद सीट न मिल पाने पर यात्रियों में आक्रोश है। इसी बीच कुछ लोगों पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है।
उपद्रव मचाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
बताया जा रहा है भारी भीड़ होने के चलते बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर यात्री खिड़कियों से ट्रेन में चढ़ने लगे। बोगियों के अंदर पहले ही इतनी यात्रियों की इतनी भीड़ मौजूद थी कि लोग दरवाजा नहीं खोल रहे थे। मजबूरन बाहर खड़ यात्रियों को खिड़की के रास्ते से ट्रेन में चढ़ना पड़ा। कहा जा रहा है कि भारी भीड़ की वजह से एक महिला बेहोश तक हो गई। भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को सख्ती बरतनी पड़ी। आरपीएफ ने उप्रदवियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले मधुबनी रेलवे स्टेशन पर मचा था तांडव
बता दें कि इससे पहले मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर पथराव करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया था कि स्टेशन खचाखच भरा हुआ था और बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में जारी महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। क्योंकि सामान्य और शयनयान श्रेणी के डिब्बे पूरी तरह भरे हुए थे इसलिए कई यात्रियों ने वातानुकूलित डिब्बे में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद यात्रियों ने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। इसके कारण बाहर मौजूद भीड़ में गुस्सा भड़क गया। लोगों ने डिब्बे पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ने लगे। रेलवे सुरक्षा बल के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 February 2025 at 16:30 IST