अपडेटेड 28 December 2025 at 07:21 IST

बिहार के जमुई में बड़ा ट्रेन हादसा, नदी में गिरे सीमेंट लदे कई डिब्बे, करीब 17 बोगियां पटरी से उतरीं; अप-डाउन लाइन घंटों से बाधित

Train Accident: बिहार के जमुई में शनिवार रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरी मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही थी तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Follow :  
×

Share


Bihar Train Accident | Image: x

Train Accident in Bihar: बिहार के जमुई जिले में शनिवार, 27 दिसंबर की देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां सीमेंट से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे पूर्व आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह-सिमुतलता रेलखंड के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के पास यह हादसा हुआ। रिपोर्ट्स हैं कि मालगाड़ी की 17 बोगियां बेपटरी हो गई और तीन डिब्बे नदी में गिर गए।

घंटों से अप-डाउन लाइन ठप

इसके अलावा 2 बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं, जबकि 12 बोगियां एक दूसरे के ऊपर चढ़ गईं। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हादसे के चलते अप-डाउन लाइन 7 घंटे से बाधित है। 

17 डिब्बे पटरी से उतर गए

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि सीमेंट से भरी मालगाड़ी जसीडीह की ओर से अप ट्रैक पर आ रही थी तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बधुआ नदी पर बने रेलवे ब्रिज संख्या 676 पर मालगाड़ी डिरेल हो गई और डगमगाकर ट्रेन के लगभग 17 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं इंजन बाकी डिब्बे लेकर आगे निकल गया।

पायलट ने अधिकारियों को किया सूचित

जोरदार झटके लगने पर पायलट ने इंजन बंद कर दिया। इसके बाद पायलट की नजर बेपटरी डिब्बों और बधुआ नदी में गिरे 3 डिब्बों पर पड़ी। यह देख उसने आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। 

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद रेलवे अधिकारी RPF-GRP और पुलिस बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और क्रेन की मदद से डिब्बों को निकलवाया। हादसे में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

वहीं रेलवे ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। प्राथमिक जांच में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

यह भी पढ़ें: कुलदीप सेंगर की सजा सस्‍पेंड के खिलाफ SC में सोमवार को होगी सुनवाई
 

 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 06:51 IST