अपडेटेड 27 November 2025 at 20:47 IST
Bihar: सिवान में बीच सड़क पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग, फिल्मी स्टाइल में 6 बदमाशों ने ज्वेलरी की दुकान को लूटा, VIDEO
बिहार के सिवान में दिनदहाड़े लूट और गोलीबारी की वारदात। ताड़ी बाजार में बदमाशों ने फायरिंग की और पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। पूरी जानकारी जानें।
Siwan robbery Video: बिहार के सिवान से हैरान और परेशान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ताड़ी बाजार में दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली चलाते हुए लूट को अंजाम दिया है। लूट की इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया। लेकिन सरेआम इस तरह की लूट ने इलाके में दहशत फैदा दी। वहीं मौके पर SP मनोज तिवारी पहुंचे और जांच शुरू कर दी। दरअसल, टारी बाजार में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर 6 नकाबपोशों ने धावा बोल दिया। कुछ ही मिनटों में लाखों रुपये की लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
टारी बाजार में कृष्णा ज्वेलर्स पर 2 बाइक सवार समेत 6 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। दुकान खुलने के महज कुछ मिनटों बाद, सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर अपराधियों ने पिस्टल तानकर दुकान मालिक कृष्णा सोनी को बंधक बना लिया, कैश और जेवरात की बोरी भर ली और चंद मिनटों बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। लूट की रकम 30 लाख के करीब बताई जा रही है। जिसमें सोने-चांदी के गहने और नकदी शामिल है।
फिल्मी अंदाज में ऐसे की लूट
इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें बदमाशों का फिल्मी अंदाज साफ नजर आ रहा है। वीडियो में दिखा कि पहली बाइक पर 3 अपराधी सवार थे, जो पिस्टल लहराते हुए 10-12 राउंड फायरिंग कर रहे थे। दूसरी बाइक पर 2 बदमाश लोगों को पीछे हटने की धमकी दे रहे थे, जबकि छठा लुटेरा जेवरात से भरी बोरी हाथ में लिए सड़क पर खड़ा होकर पिस्टल लहरा रहा। जैसे ही बाकी साथी बाइक पर सवार हुए, सभी हवा में गोली चलाते हुए बाजार से निकल गए। बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर भी 3 राउंड और बाहर 3 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। CCTV फुटेज से साफ है कि अपराधी पूरी तरह प्लानिंग के साथ आए थे। चेहरे ढके हुए, हथियार लैस और भागने का रास्ता पहले से तय था।
'मेरे ऊपर भी गोली चलाई, डर से कांप गया'- चश्मदीद
टारी बाजार में कृष्णा बर्तन भंडार के मालिक दुर्गा प्रसाद की दुकान घटनास्थल के ठीक सामने थी, उन्होंने बताया कि, दोपहर करीब 11:45 बजे 2 बाइक पर 6 बदमाश आए। उनका चेहरा पूरी तरह ढका था। वे दुकान में घुसे, लूट शुरू की और 11:50 तक सब खत्म भी हो गया। दुकान के अंदर 3 राउंड फायरिंग हुई, बाहर भी 3 फायरिंग की गई। मुझे देखते ही गोली चला दी। शायद सोचे कि मैं रोक लूंगा। मैं खुद डर से कांप रहा था। वे एक-दूसरे से कुछ बातें कर रहे थे, लेकिन शोर में कुछ सुनाई नहीं दिया। लाखों की लूट हुई होगी, सटीक आंकड़ा तो दुकान मालिक ही बता पाएंगे।' आसपास के दुकानदारों ने भी यही बताया कि बाजार में सन्नाटा छा गया, लोग दुकानों में छिप गए। लूट के बाद बदमाशों ने हाईवे की ओर भागते हुए और फायरिंग की, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 20:47 IST