अपडेटेड 26 May 2025 at 00:17 IST
भाई-बहन और पिता, सबने मुंह मोड़ा, अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप यादव की वो Photos जो सोशल मीडिया पर हो रही Viral
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया है, जिसके बाद से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया है, जिसके बाद से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तेज प्रताप यादव ने अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया तो पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया।
तेज प्रताप के इस ऐलान के बाद से सोशल मीडिया पर उनकी और अनुष्का यादव की तस्वीरें वायरल हो रही है। तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव बिहार की ही रहने वाली हैं। अनुष्का के भाई आकाश पहले राजद में थे।
अनुष्का के भाई पहले RJD के युवा विंग में थे। भाई के राजद में रहते हुए ही तेज प्रताप और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आए।
अनुष्का यादव का परिवार पटना के लंगरटोली में रहता है। अनुष्का के भाई आकाश को तेजस्वी यादव ने पद से हटा दिया था, जिसपर पार्टी में बवाल भी हुआ था।
आकाश यादव की नियुक्ति तेजप्रताप यादव ने कर दी थी, जबकि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किसी भी नियुक्ति से इनकार कर दिया था।
तेज प्रताप की प्रेम कहानी मालदीव से सामने आई है। बता दें, तेज प्रताप मालदीव घूमने के लिए गए हुए थे।
उन्होंने समुद्र के किनारे ध्यान करते हुए अपनी एक वीडियो भी साझा की थी। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि जीवन में शांति बहुत जरूरी है।
क्या था तेज प्रताप यादव के अकाउंट से किया गया पोस्ट?
दरअसल, तेज प्रताप यादव के पहले पोस्ट में लिखा गया था, "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते है और प्यार भी करते हैं हमलोग पिछले 12 सालों से एक Relationship में रह रहें हैं l में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं! आशा करता हू आपलोग मेरी बातों समझेंगे"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 26 May 2025 at 00:17 IST