अपडेटेड 10 August 2025 at 16:59 IST

Bihar: 'सड़क सुधर गई, बिजली आ गई और...', नालंदा पहुंचे प्रशांत किशोर तो बदल गए सुर, CM नीतीश की तारीफ में कही बड़ी बात

नालंदा पहुंच प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो अच्छा काम किया, उसी कारण बिहार की जनता ने 20 सालों तक उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार के राज में सड़क सुधर गई और बिजली आ गई।

Follow :  
×

Share


Prashant Kishor | Image: X

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में जमकर जुटे हैं। इस कड़ी में पीके रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा पहुंचे। वैसे तो बिहार में बढ़ते अपराध की घटना और विकास कार्यों को लेकर प्रशांत किशोर हमेशा नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमलावर रहते हैं। मगर आज जब पीके नालंदा पहुंचे तो वहां हुए विकास कार्यो को देखकर उनके सुर बदल गए।

 

रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में प्रशांत किशोर ने कहा, "नीतीश कुमार ने जो अच्छा काम किया, उसी कारण बिहार की जनता ने 20 सालों तक उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। नीतीश कुमार के राज में सड़क सुधर गई और बिजली आ गई, यहां पर हुए विकास के काम दिखाए दे रहे हैं, मगर रोजगार की समस्या बनीं हुई है।

अब नीतीश की उम्र हो गई-प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार की शारारिक और मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वो अब मुख्यमंत्री बने रहे। उम्र हो गई है, इसलिए जनता को नीतीश के आगे देखना है। नालंदा और हरनौत की जनता को अब नीतीश के आगे देख रही है। यहां की जनता अब सड़क, बिजली, पानी के आगे अपने बच्चे के लिए शिक्षा और रोजगार चाहती हैा। नालंदा में सड़क जरूर सुधर गई है, बिजली आ गई है, मगर पलायन नहीं रूका। 

पीके ने माना नालंदा में हुआ विकास

प्रशांत किशोर ने माना की नालंदा में विकास हुआ है। उन्होंने कहा, नालंदा में दूसरे जिलों की तुलना में ज्यादा विकास हुआ है, मगर यहां के लोगों को भी रोजगार नहीं मिला। पलायन नहीं रूका। तो यहां की जनता भी अब परिवर्तन चाहती है। 

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले SIR को लेकर बवाल जारी, रोहिणी आचार्य ने चुनाव आयोग से DYCM विजय सिन्हा की वोटर ID को लेकर पूछे सवाल
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 10 August 2025 at 16:59 IST