अपडेटेड 6 August 2025 at 14:40 IST
Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी के लिए फंसा दिया पेच? इन पार्टियों से गठबंधन कर दिया तगड़ा झटका
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने 5 पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान कर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। तेज प्रताप ने भाई तेजस्वी के लिए भी पेच फंसा दिया है, जानते हैं कैसे।
परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी को बड़ा झटका दिया। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अब अपनी अलग राह चुन ली है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेज प्रताप ने पांच क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उनके इस ऐलान से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए तेज प्रताप ने पांच क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन का ऐलान कर महागठबंधन और NDA को कड़ी चुनौती देने का दावा भी किया है। ये ऐसे दल है जो भले ही कम चर्चा में रहे हों, लेकिन ये दूसरी पार्टी का काम बिगाड़ सकते हैं। इसमें से एक पार्टी ऐसी है जिसने 2020 में 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था। तेज प्रताप ने इस ऐलान के साथ ही भाई तेजस्वी के लिए भी पेच फंसा दिया है।
तेज प्रताप यादव ने किया नए गठबंधन का ऐलान
तेज प्रताप ने पटना के एक फाइव स्टार होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने नई सियासी सफर का ऐलान खुले मंच से किया। इस दौरान सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव मौजूज रहे। सभी ने गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति जताई। तेज प्रताप ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हमारे गठबंधन का थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम मिलकर बिहार में पुन: सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी तो हमलोगों का वचन हैं कि हमलोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का का काम करेंगे।
महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा कि सामाजिक न्याय और संपूर्ण बदलाव के नारे के साथ यह गठबंधन अपना सियासी सफर शुरू करने जा रहा है। हम लोग लोहिया, कर्पूरी, जय प्रकाश नारायण जी के सपनों को पूरा करने का भी काम करेंगे। आज हमारे साथ जो भी साथीगण जुड़े हैं, उन सभी साथियों का हम दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं। साथ ही उन्होंने एक बार फिर कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
तेज प्रताप के गठबंधन में शामिल पार्टियों के नाम
1. विकास वंचित इंसान पार्टी(VVIP)
2. भोजपुरिया जन मोर्चा(BJM)
3. प्रगतिशील जनता पार्टी(PJB)
4. वाजिब अधिकार पार्टी(WAP)
5. संयुक्त किसान विकास पार्टी
गठबंधन का थीम है
1. सामाजिक न्याय
2. सामाजिक हक़
3. संपूर्ण बदलाव
कांग्रेस और RJD को दिया ऑफर
तेज प्रताप ने आरजेडी और कांग्रेस को अपने गठबंधन में आने का खुला ऑफर दिया। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मई में तेज प्रताप को अनुष्का यादव के साथ वायरल फोटो के बाद पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। दूसरी ओर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता प्रदीप निषाद ने भी मुकेश सहनी से बगावत कर अपनी नई पार्टी विकास वंचित इंसान पार्टी बनाई। अब ये दोनों बागी नेता एक साथ आ गए हैं और बिहार चुनाव में अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं। वहीं,
बिहार की एक और बंटवारे की मांग करने वाला भोजपुरिया जन मोर्चा इन दिनों लगातार सक्रिय है।
तेज प्रताप की नई चाल से तेजस्वी की बढ़ेगी मुश्किल ?
सवाल यह है कि क्या छोटे दलों का यह गठबंधन बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर कर पाएगा?तेज प्रताप ने यह गठबंधन भले ही छोटे दलों के साथ मिलकर किया हो, लेकिन बिहार की जातिगत और क्षेत्रीय सियासत में इसका असर देखने लायक होगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह गठबंधन खासकर युवा और ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेगा।अब देखना यह है कि तेज प्रताप का यह नया सियासी दांव बिहार की सियासत में कितना रंग लाता है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 14:40 IST