अपडेटेड 27 October 2024 at 12:37 IST

Bihar: RJD का दामन थामेंगे शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा, लालू यादव की मुस्लिम वोटर को साधने की तैयारी!

बिहार के सीवान से सांसद रहे दिवगंत बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आज RJD का दामन थामेंगे?

Follow :  
×

Share


Shahabuddins son Osama shahab | Image: Socail Media

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होना है। इसे लेकर सभी पार्टियों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रविवार, 27 अक्टूबर को राज्य की राजनीति में बड़ी हलचल होने जा रही है। बाहुबली दिवंगत नेता और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab)आज RJD का दामन थामने जा रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ओसामा को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

बिहार के सीवान से सांसद रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के RJD में आने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। रविवार को ओसामा आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता लेंगे। उस दौरान उनकी मां हिना शहाब (Hena Shahab) भी मौजूद रहेंगी। राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

लालू यादव ने ओबामा को लेकर कही ये बात

RJD प्रमुख और बिहार का पूर्व सीएम लालू यादव ने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के RJD में शामिल होने पर कहा, " उनका स्वागत है।" इधर 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले ओसामा के RJD मे शामिल होने को लेकर राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग चर्चा भी शुरू हो गई। बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या RJD 2025 में शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देने की तैयारी में है।

जेल की हवा खा चुके हैं ओसामा

बता दें कि ओसामा भी अपने पिता की तरह अक्सर ही विवादों में रहते हैं। इतना ही नहीं विवादों को चलते वो जेल की भी वहां खा चुके हैं। उन्हें बिहार के मोतिहारी में गोलीबारी के एक मामले में जेल हुई थी। ओसामा की राजनीति खून में ही है। दिवगंत पिता  मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान से RJD के सांसद रहे और उनकी मां भी RJD के टिकट पर सिवान लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि मां हिना शहाब ने 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी से बगावत कर ली थी, जिसकी वजह से इनकी लालू परिवार से दुरियां भी बढ़ गई थी।

RJD की मुस्लिम वोटरों को साधने की तैयारी?

अब ओबामा एक फिर फिर पुराने विवादों को भूलाकर RJD का दामन थामने जा रहे हैं। तो सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या वो 2025 में विधासभा चुनाव लड़ेंगे? क्या लालू ओसामा को टिकट देकर एक बार फिर मुस्लिम वोटरों को साधने की तैयारी करेंगे? इन सारी बातों की चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई है। बता दें कि बिहार में इन दिनों मुस्लिम वोटरों को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। जन सूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भी ऐलान किया है कि मुस्लिमों को हक के अनुसार मौका मिलेगा?

यह भी पढ़ें: UP का बदला कांग्रेस ने महाराष्ट्र में लिया, सीटें मांगते फिर रहे अखिलेश

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 12:32 IST