अपडेटेड 23 January 2024 at 13:11 IST
बिहार में सियासी हलचल तेज, CM नीतीश कुमार पहुंचे राजभवन; राज्यपाल से की मुलाकात
बिहार में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई। बिहार के मुख्यममंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे।
Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई। बिहार के मुख्यममंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अचानक राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। CM नीतीश के साथ मंत्री विजय चौधरी भी राजभवन में मौजूद हैं। इस मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं।
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने राजकीय समारोह में पहुंचे। उनके साथ डिप्टी CM तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे। CM नीतीश ने सुभाष चंद्र की प्रतिमा पर माल्यपर्ण किया। इसके बाद वो अचानक से राजभवन के लिए रवाना हो गए।
राजभवन पहुंचे CM नीतीश कुमार
CM नीतीश के राजभवन जाने का पहले से कोई तय कार्यक्रम नहीं था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को पहले नीतीश कार्यक्रम में पहुंचे और फिर राजभवन के रवाना हो गए। अचानक राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से नीतीश की मुलाकात के कई मायने लगाए जा रहे हैं। उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात चली। इसके बाद नीतीश राजभवन से रवाना हो गए।
राज्यपाल से नीतीश की मुलाकात के मायने
राजभवन से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों ने नीतीश से मुलाकात को लेकर कई सवाल भी पूछे। मगर नीतीश कुमार सवाल के जवाब दिए बिना ही वहां से रवाना हो गए। अब इस मुलाकात को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुलाकात के कई मायने भी लगाए जा रहे हैं। मगर JDU की तरफ से इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार की राज्यपाल से यह मुलाकात वाइस चांसलर की नियुक्ति को लेकर हुई। हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि कई विश्वविद्यालयों के कुलपति की नियुक्ति होनी है। इस मुद्दे पर सीएम ने राज्यपाल से बात की।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 January 2024 at 12:23 IST