अपडेटेड 12 February 2024 at 10:04 IST
Bihar News : 'बिहार में अब खेला नहीं मेला होगा', फ्लोर टेस्ट से पहले JDU नेता नीरज कुमार का दावा
फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में खेला नहीं मेला होगा। स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होगी।
Bihar News : बिहार में आज NDA सरकार की अग्निपरीक्षा है। सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे। फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में खेला नहीं मेला होगा। स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव पर आज वोटिंग होगी।
वहीं BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, "अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा तो पुलिस जरूर आएगी। किसी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। RJD और कांग्रेस के पास कोई आंकड़ा नहीं है, वे भ्रम फैला रहे हैं। हमारे सभी विधायक संपर्क में है, कोई भ्रम में न रहे, NDA के सभी विधायक एकजुट हैं।"
आरजेडी बोली- 'खेला होगा'
एक तरफ एनडीए में शामिल नेता फ्लोर टेस्ट को आसानी से पास कर लेने का दावा कर रहे हैं, तो दूसरी ओर महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी कह रही है कि बिहार में खेला होगा। अब नीतीश कुमार बहुमत साबित कर पाएंगे या तेजस्वी यादव कोई खेला करेंगे, ये तो फ्लोर टेस्ट के दौरान ही पता चलेगा। फिलहाल बिहार में सियासी पारा बहुत हाई है।
किसके पास कितने विधायक?
243 सदस्यीय सदन में जदयू के 45 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी बीजेपी 79 और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के 4 विधायक हैं। एक अन्य निर्दलीय विधायक के समर्थन से सदन में एनडीए के पास 128 विधायक हैं, वहीं महागठबंधन के 115 विधायकों का समर्थन है।
243 सदस्यों की विधानसभा में किसके पास कितने विधायक?
NDA - 128
Bjp -78
Jdu-45
HAM -4
IND-1
महागठबंधन -115
RJD -79
Cong -19
Cpiml -12
Cpi- 4
AIMIM -1
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 12 February 2024 at 09:12 IST