अपडेटेड 11 March 2024 at 15:49 IST
राबड़ी ने भरा नामांकन, हौसला बढ़ाने पहुंचे पति लालू ने दिखाया विक्ट्री साइन,बेटे तेजस्वी का मिला साथ
बिहार विधानपरिषद चुनाव के लिए सोमवार को महागठबंधन के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिला किया। इनमें पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी शामिल थीं।
Bihar MLC Election 2024: बिहार विधानपरिषद चुनाव के लिए सोमवार,11 मार्च को महागठबंधन के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिला किया। महागठबंधन के 5 उम्मीदवारों में पूर्व सीएम राबड़ी देवी का भी नाम शामिल हैं। राबड़ी देवी अपने पूरे परिवार के साथ नामांकन दाखिल करनी पहुंची थी। RJD सुप्रीमो लालू यादव भी राबड़ी के साथ मौजदू रहें।
बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए महागठबंधन के सभी 5 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। महागठबंधन की ओर से राबड़ी देवी, महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, भाकपा माले की शशि यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव सैयद फैसल अली ने पर्चा भार।
राबड़ी देवी ने भरा नामांकन
बिहार विधान परिषद् चुनाव के लिए जब राबड़ी देवी नामांकन भरने विधान परिषद पहुंची तो इस दौरान उनका पूरा परिवार राबड़ी के साथ मौजूद रहा। बड़ी संख्या में RJD कार्यकर्ता भी विधान परिषद पहुंचे।
लालू यादव ने दिखाई विक्ट्री साइन
राबड़ी के नामांकन भरने के बाद लालू यादव विक्ट्री साइन दिखाते हुए विधान परिषद से बाहर निकलें। बता दें कि बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे की 11 सीटों के लिए चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का 11 मार्च को आखिरी दिन है। 21 मार्च को चुनाव होना है।
महिला सशक्तिकरण पर तेजस्वी ने कही बड़ी बात
वहीं, MLC चुनाव पर तेजस्वी यादव ने कहा, "आज महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। खुशी की बात है कि इन पांच में से तीन महिलाएं हैं। हम लोग महिला सशक्तिकरण की बात ही करते हैं हम करके भी दिखाते हैं। महागठबंधन के MLC सदन में बिहार की आवाज को बुलंद करेंगे। जनता के हित के मुद्दों को उठाएंगे।
चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी का इशारा
तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सवाल किया तो इस उन्होंने कहा, मैं इस पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा। यह समय बताएगा। इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी पर लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि MLC चुनाव के लिए NDA की तरह से से पहले ही 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी नाम शामिल है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 14:18 IST